indore-van-entered-into-atm-narrowly-escaped-children-and-gord
indore-van-entered-into-atm-narrowly-escaped-children-and-gord

इंदौर: एटीएम में घुसी वैन, बाल-बाल बचे बच्चे और गॉर्ड

इंदौर, 20 फरवरी (हि.स.)। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार वैन कांच तोड़ती हुई एटीएम में घुस गई। इस हादसे में एटीएम का गॉर्ड और वेन में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। अन्नपूर्णा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसा नरेंद्र तिवारी मार्ग पर शनिवार सुबह हुआ। यहां एसबीआई का एटीएम है। उषानगर में रहने वाले राजेश धनोतिया अपनी मारुति ईको वैन से बच्चों को लेकर जा रहे थे। उनका कहना है कि अचानक उन्हें झपकी लग गई और गाड़ी सीधे एटीएम से टकरा गई। एटीएम के आगे का कांच पूरा टूट गया। वहीं वैन भी क्षतिग्रस्त हुई है। घायल बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। निजी अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें घर पहुंचा दिया गया। पुलिस ने स्टेट बैंक के अधिकारियों को बुलाया है। उनके आने के बाद ही इस घटना की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in