indore-union-secretary-mishra-drove-a-bicycle-in-indore-said-the-city-was-teaching-the-lesson-of-cleanliness-to-the-country
indore-union-secretary-mishra-drove-a-bicycle-in-indore-said-the-city-was-teaching-the-lesson-of-cleanliness-to-the-country

इंदौर: केंद्रीय सचिव मिश्रा ने चलाई इंदौर में साइकिल, कहा देश को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहा शहर

इंदौर, 27 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने शनिवार सुबह इंदौर की सड़कों पर साइकिल चलाई। मिश्रा कलेक्टर मनीष सिंह के साथ साइकिल पर शहर के कई स्थानों पर गए और अवलोकन किया। स्थानीय अधिकारियों के साथ केंद्रीय सचिव मिश्रा रेडिसन होटल से रसोमा नाला और बीआरटीएस होते हुए पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा और आदर्श रोड पर पहुंचे तथा अवलोकन किया। कलेक्टर मनीष सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ केंद्रीय सचिव मिश्रा आदर्श रोड से जीरो वेस्ट वार्ड को देखने पहुंचे। इस दौरान निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने उन्हें सारी जानकारी दी। इंदौर को लेकर उन्होंने कहा यह शहर पूरे देश का स्वच्छता का पाठ सिखा रहा है। नदियों को साफ कर इंदौर ने एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि इंदौर चार बार से नंबर वन है और इस बार भी नंबर वन आए यह मेरी शुभकामना है। हालांकि स्वच्छ सर्वेक्षण के रिजल्ट को लेकर हमारा कोई रोल नहीं है, इसका परीक्षण बाहरी संस्था द्वारा किया जा रहा है। इतना जरूर कहना चाहूंगा कि इंदौर में 5500 लोगों ने अपने घरों से निकलने वाले ड्रेनेज के पानी के लिए 20 करोड़ से ज्यादा खर्च कर मिसाल कायम की है। इंदौर इसलिए नंबर वन है क्योंकि यहां लोग खुद शहर की सफाई के लिए तत्पर हैं। इंदौर से ही होम कंपोस्टिंग सीखकर यही मॉडल मैंने अपने घर में अपनाया है। हम चाहते हैं कि इंदौर के ही जैसा भारत का हर शहर साफ बन जाए। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in