indore-six-people-died-after-returning-from-a-dhaba-after-their-car-collided-with-a-truck-parked
indore-six-people-died-after-returning-from-a-dhaba-after-their-car-collided-with-a-truck-parked

इंदौर: ढाबे से खाना खाकर लौट रहे युवकों की कार खड़े ट्रक से टकराई, छह की मौत

इंदौर, 23 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सडक़ हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में तलावली चंदा के पास एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई है। हादसा इतना भीषण था कि इसमें कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की सहायता से कार को काट कर शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार इंदौर थाना क्षेत्र के निरंजनपुर चौराहे पर देर रात ये हादसा हुआ है। ऋषि (19 वर्ष) पुत्र अजय पंवार निवासी 129, भाग्यश्री कॉलोनी, गोलू उर्फ सूरज (25 वर्ष) पुत्र विष्णुदास निवासी मालवीय नगर, छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी (23 वर्ष) पुत्र शैलेन्द्र रघुवंशी मालवीय नगर, सोनू जाट (23 वर्ष) पुत्र दुलीचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर, सुमित (30 वर्ष) पुत्र अमरसिंह यादव निवासी भाग्यश्री कॉलोनी और देव (28 वर्ष) पुत्र रामकुमार निवासी 384/3 मालवीय नगर सभी छात्र थे और सोमवार रात देवास बाईपास स्थित ढाबे पर खाना खाने गए थे। देर रात करीब एक बजे सभी खाकर अपनी स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूसी 4736 से अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान निरंजनपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार कार पेट्रोल पंप के बाहर सडक़ किनारे खड़े टैंकर एमपी 07 जीए 2499 में पीछे से घुस गई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी और राहगीर मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। कार में सवार छह में से चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, उनके सिर, हाथ और धड़ तक अलग हो गए। जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया। कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर से कार को काटना पड़ा। शव को बाहर निकालने वाले आरक्षक सुरेंद्र यादव ने बताया कि सभी छात्र देवास बाईपास स्थित ढाबे से खाना खाकर कार से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह सडक़ हादसा हो गया। आरक्षक ने बताया कि मरने वाले सभी युवकों की पहचान हो गई है। जानकारी मिली है कि सोनू जाट रूस से एमबीबीएस कर रहा था, जान गंवाने वाले बाकी युवक भी छात्र ही थे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in