indore-police-raid-on-landlords39-bases-at-200-pm
indore-police-raid-on-landlords39-bases-at-200-pm

इंदौर: भूमाफियाओं के ठिकानों पर रात 2.00 बजे पुलिस ने मारा छापा

इंदौर, 18 फरवरी (हि.स.)। भूमाफियाओं पर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बुधवार देर रात करीब 2.00 बजे 200 से ज्यादा ज्यादा जवानों के साथ अधिकारियों ने करीब दर्जन भर ठिकानों पर दबिश दी और माफिया को दबोच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि देवी अहिल्या श्रमिक कामगार ग्रह निर्माण सहकारी संस्था के कई सदस्यों को रजिस्ट्री के बाद भी अपनी जमीन का मालिकाना हक अब तक नहीं मिला है। लगातार शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात करीब 2 बजे 200 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ कार्रवाई की और कई माफिया को हिरासत में लिया। डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया कि देर रात खजराना एमआईजी थाना क्षेत्र द्वारा रात 2:00 बजे भू-माफिया की तलाश में छापामार कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस के दल ने विजयनगर, बिचोली, पल्सीकर कॉलोनी में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सीएसपी, टीआई सहित अन्य बल भी मौजूद था। थाना एमआईजी के टीआई मुकेश खत्री के नेतृत्व वाली टीम ने मुकेश खत्री को विजयनगर से हिरासत में लिया है। एक अन्य टीम हैप्पी धवन के साकेत नगर के समीप स्थित निवास पर पहुंची, जहां देर रात छापेमारी कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि देवी अहिल्या श्रमिक कामगार ग्रह निर्माण सहकारी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अयोध्यापुरी कॉलोनी काटी गई थी, जिसमें 306 सदस्य हैं। इनमें से अधिकांश को प्लाट मिल चुके हैं। 2006 में संस्था के रणवीर सिंह सूदन ने इस संस्था की जमीन में से 5 एकड़ जमीन अन्य कंपनी को बेच दी थी। लेकिन जांच में संस्था में इस पैसे का कोई हिसाब नहीं मिला। इसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in