indore-people-forgetting-distancing-as-soon-as-they-get-a-three-hour-discount-crowds-thronged-the-market
indore-people-forgetting-distancing-as-soon-as-they-get-a-three-hour-discount-crowds-thronged-the-market

इंदौर: तीन घंटे की छूट मिलते ही डिस्टेंसिंग भूले लोग, मंडी में उमड़ी भीड़

इंदौर, 12 अप्रैल (हि.स.)। तेजी से फैल रहे कोरोना पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने इंदौर में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इसी बीच जब सोमवार सुबह तीन घंटे की छूट मिली, तो सब्जी मंडियों में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कोरोना के खतरों को नजरअंदाज करते हुए लोग सब्जी खरीदने टूट पड़े। इंदौर में प्रशासन बार-बार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। इसका नजारा शहर की मालवा मिल सब्जी मंडी में सोमवार सुबह दिखाई दिया। सुबह 3 घंटे की छूट मिलते ही लोग सब्जी मंडी में टूट पड़े। वहां पैर रखने तक की जगह नहीं थी। शहर में रविवार देर रात 923 नए पॉजिटिव संक्रमित आए, जहां 6 की मौत हो गई। इसके बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रशासन ने सब्जी, दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं के लिए सुबह 7 से 10 बजे तक सब्जी मंडी को खुले रहने के आदेश दिया था। इसके बाद सोमवार सुबह बड़ी संख्या में लोग सब्जी मंडी पहुंच गए। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तक नहीं किया। कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने शहर के 20 पेट्रोल पंपों को भी छूट दी है। ये पेट्रोल पंप सुबह 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुले रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in