indore-five-illegal-constructions-of-dave-brothers-who-grab-ration-of-poor
indore-five-illegal-constructions-of-dave-brothers-who-grab-ration-of-poor

इंदौर: गरीबों का राशन हड़पने वाले दवे बंधुओं के पांच अवैध निर्माण जमींदोज

इंदौर, 27 जनवरी (हि.स.)। कोरोना काल में गरीबों के राशन की कालाबाजारी करने वाले दवे बंधुओं भरत दवे और श्याम दवे के अवैध निर्माण पर बुधवार को नगरनिगम ने बुलडोजर चला दिया। नगरनिगम की टीम के साथ प्रशासन और पुलिस भी मौजूद रहे। बुधवार सुबह रिमूवल की कार्रवाई जोन 18 में स्थित पवन नगर से हुई। इसके बाद मोती तबेला में भी मकानों को जमींदोज किया गया। नगर निगम उपायुक्त (रिमूवल) लता अग्रवाल एवं भवन अधिकारी देवकीनंदन वर्मा ने बताया कि जोन 18, वार्ड 52 में श्याम दवे उर्फ बंटी दवे का सर्वे नंबर 258 /59 पवन नगर में मकान मिला है। 15 बाई 40 के प्लॉट में जी प्लस 3 का निर्माण किया गया था, जिसे बुधवार सुबह जमींदोज कर दिया गया। वहीं, मोती तबेला में कलेक्टोरेट के पीछे 4 मकान मिले थे। प्रेमलता दवे और श्याम दवे ने मकान नंबर 13/3 में 216 वर्ग मीटर, 18/3 में 282 वर्ग मीटर, 19/3 में 174 वर्ग मीटर और 20/3 में 273 वर्ग मीटर में स्वीकृति से अधिक निर्माण कर लिया था। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अभय बेडेकर के नेतृत्व में निगम की एक टीम ने इन अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। गौरतलब है कि प्रशासन दवे बंधुओं की संपत्ति की कुर्की कर घोटाले के 80 लाख रुपये वसूल करने की भी तैयारी कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in