indore-fire-in-cotton-warehouse-found-within-two-hours
indore-fire-in-cotton-warehouse-found-within-two-hours

इंदौर: रुई गोदाम में लगी आग, दो घंटे में पाया काबू

इंदौर, 03 फरवरी (हि.स.)। राजकुमार ओवरब्रिज के समीप स्थित रुई गोदाम में बुधवार अल सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मी पहुंचे और गोदाम के ऊपर स्थित मकान में फंसे एक दर्जन से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार ओवरब्रिज के समीप प्रवीण पिता शंकरलाल अपने भाइयों के साथ एक मकान के प्रथम तल पर रहते हैं। मकान के तल मंजिल पर रूई की दुकान और गोदाम है। बुधवार सुबह 6.30 बजे गोदाम से धुआं निकला और यह ऊपर स्थित मकान के कमरों में घुस गया। इसके चलते गहरी नींद में सोए परिजनों को घबराहट हुई। बाहर निकलकर देखा, तो रुई गोदाम से लपटें और धुंआ उठता दिखा। जिसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के उपनिरीक्षक संतोष दुबे के नेतृत्व में आधा दर्जन दमकल कर्मी दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने पहले प्रथम तल पर रह रहे परिवार के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, उसके बाद आग बुझाना शुरू किया। दो दमकलों की मदद से दो घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में 40 हजार लीटर पानी का उपयोग किया गया। फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in