indore-fire-breaks-out-of-wood-till-garage-reaches-five-vehicles
indore-fire-breaks-out-of-wood-till-garage-reaches-five-vehicles

इंदौर: गैरेज तक पहुंची लकड़ी टाल में लगी आग, पांच गाड़ियां खाक

इंदौर, 13 फरवरी (हि.स.)। विजयनगर थाना क्षेत्र के भमोरी पुल के समीप शुक्रवार देर रात लकड़ी के टाल में लगी आग ने एक गैरेज को भी चपेट में ले लिया। जब तक आग बुझाई जाती, गैरेज में सर्विसिंग के लिए आई पांच गाड़ियां पूरी तरह खाक हो गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर बिग्रेड सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात में सूचना मिली थी कि भमोरी पुल के पास एक शॉप में आग लग गई है। सूचना के बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि आग लकड़ी के टॉल में लगी है। आग ने पास ही में स्थित एक कार सर्विस सेंटर को भी चपेट में ले लिया था और वहां खड़ी गाड़ियां जल रही हैं। इस पर टीम ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की। काफी जद्दोजहद के बाद 6 टैंकरों के जरिए आग को काबू में किया गया। प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इब्राहिम ऑटो गैराज के संचालक अनीस उर्फ अन्नू खान ने बताया कि देर रात थाने से फोन आया था कि आपकी शॉप में आग लग गई है। गैरेज में हम चार पहिया वाहनों की सर्विसिंग करते हैं। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। सर्विसिंग के लिए आई 5 गाड़ियां पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई हैं। पास में लकड़ी का टाल है, वहीं से आग गैरेज तक पहुंची। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in