indore-commissioner-reviewed-the-points-related-to-kovid-19-appreciated-the-arrangements
indore-commissioner-reviewed-the-points-related-to-kovid-19-appreciated-the-arrangements

इंदौर कमिश्नर ने की कोविड-19 से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा, व्यवस्थाओं को सराहा

खरगौन, 15 जून (हि.स.)। इंदौर कमिश्नर ड़ॉ. पंकज शर्मा मंगलवार को खरगौन जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने इस दौरान कोविड के साथ-साथ मनरेगा के कार्यों के अवलोकन के बाद नवीन कलेक्टर भवन के सभागृह में कोविड से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा की। बैठक में कमिष्नर डॉ. शर्मा ने कोरोना उपचार और मरीजों को संभालने के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यहॉं उम्मीद से अच्छे प्रयास और व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं। कलेक्टर और पूरी टीम को बधाई दी। संभागायुक्त ड़ॉ. शर्मा ने कहा कि कोविड के बाद ऐसे प्रकरण भी सामने आए हैं जिन्होंने आंखे खोई है और जिंदगी भी। वही इन्दौर ने ऐसे प्रयास किये हैं, जिससे पहले ही जानकारी मिल जाने के बाद लोगो की रोशनी को बचाया गया है। इसके लिए उन्होंने इंदौर का फार्मूला भी बताया और खरगोन को भी इसी तरह किसी रूपरेखा पर कार्य करते हुए अर्लिडिटेक्शन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अर्लिडिटेक्शन करने के बाद इंदौर रेफर कर दे। वहां बेहतर कार्य किया जा रहा है सबसे बड़ी बात है कि समय से पहले ऐसे मरीज हमारे सामने आ जाये। ब्लैक फंगस की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ड़ॉ. दिव्येश वर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 31 ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए हैं। 24 मरीज डिस्चार्ज होकर वही 7 मरीजों का अभी इंदौर में उपचार चल रहा है। दो मरीज ऐसे हैं, जिन्हें कोविड नहीं हुआ मगर उनको डायबिटीज की समस्या थी। खरगौन में एंडोस्कोपी की मशीन में चेक करने के बाद निर्देशानुसार इंदौर रेफर कर दिया है। अभी 7 मरीज इंदौर में भर्ती है। बैठक में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ गौरव बेनल,एडीएम बीएस सोलंकी, एसडीएम सत्येंद्र सिंह, सीएमएचओ ड़ॉ. डीएस चौहान, ड़ॉ. संजय भट्ट व अन्य डॉक्टर भी उपस्थित रहे। टीके के लिए माइक्रो मैनेजमेंट करो समीक्षा बैठक में कमिश्नर ड़ॉ.शर्मा ने कहा कि अब समय टीकाकरण का है। लोगों में जागरूकता भी आयी है। मगर अब भी जरूरत है लोगों को बताएं कि क्यों आवश्यक है टीका? ऐसे काम करें जिससे लोग स्वयं आगे आये और टीका लगाए। इसलिए गांव-गांव के ऐसे हर वर्ग के नेतृत्वकर्ता व्यक्तियों को समझाए उनकी जागरूकता बड़े काम की है। खासकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के और किसी बीमारी वाले लोगों के लिए आने वाला समय बहुत अच्छा नहीं है। इसलिए हमें कुछ बेहतर कार्य करना अनिवार्य है। उम्मीद से अच्छा काम किया जिला अस्पताल ने समीक्षा बैठक के दौरान कमिश्नर ड़ॉ. शर्मा ने कहा कि पीक के दौरान जो काम जिला अस्पताल ने किया। उसकी उन्हें उम्मीद नही थी। इलाज के साथ-साथ जरूरत के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाई गई। इसके अलावा मरीजो को जिस तरह संभाला वो वाकई बड़ी बात है। जो संकट आया वो प्रशासन के अलावा परिवारों पर भी आया मगर उनको इलाज देने में किये गए प्रयास बहुत बेहतर है। यहाँ कम व्यवस्था होने के बावजूद जिस तरह मरीजो की बढ़ती संख्या होने पर भी संभाले रखा ये अच्छा काम था। कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने बताया कि यहाँ कसरावद- महेश्वर और सनावाद में भी कुछ अच्छी व्यवस्थाएं की जिससे जिला अस्पताल पर ज्यादा प्रेसर नही आया। जब बहुत ज्यादा समस्या होने लगी तो यहां रेफर करवाया गया। तब तक कुछ बेड खाली या वैकल्पिक व्यवस्था का मैनेज किया गया। भविष्य पर रखे नज़र कमिश्नर ड़ॉ. शर्मा ने कहा कि अधिकांश स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट को लेकर ज्यादा तैयारी हो रही है। जो कुछ हद तक सही भी है। इसके अलावा और भी बहुत कुछ है करने के लिए अपडेट करो अब अस्पतालों को पूरे जिले में अलग अलग प्लांट की जरूरत नहीं है एक ही लिक्विड प्लांट भी काफी है। अंत में कमिश्नर ने कलेक्टर और उनकी पूरी टीम को कोविड-19 में किये गए प्रयासों और सेवाओं के लिए बधाई दी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in