indore-collector-imposed-on-bhumafia-deepak-jain-sent-to-jail
indore-collector-imposed-on-bhumafia-deepak-jain-sent-to-jail

इंदौर: भूमाफिया दीपक जैन पर कलेक्टर ने लगाई रासुका, भेजा जेल

इंदौर, 19 फरवरी (हि.स.)। प्लाट धारकों से रुपए लेकर प्लाट नहीं देने वाले और रुपये डकार जाने वाले भूमाफिया दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक मद्दा पर प्रशासन की सख्ती जारी है। पुलिस उसके साथियों के ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही है, वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है। कलेक्टर ने उसे केंद्रीय जेल भेजने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि आमजनों का हक छीनने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। मजदूर पंचायत गृह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा काटी गई पुष्प विहार कॉलोनी, देवी अहिल्या श्रमिक कामगार संस्था की अयोध्यापुरी कॉलोनी और खजराना क्षेत्र में स्थित अवैध कॉलोनी हिना पैलेस के मामले में जिला प्रशासन, नगर निगम अधिकारियों और पीड़ितों द्वारा संयुक्त रूप से 18 आरोपियों पर दो थानों में छह एफआईआर दर्ज कराई गई थीं। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि दो सोसायटी की करीब तीन हजार करोड़ की जमीन पर आरोपियों का दखल था। इनके चलते डेढ़ हजार सदस्य वर्षों से परेशान हो रहे थे। सभी एफआईआर में अलग-अलग नाम से पहचान रखने वाले भू माफिया दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसौदिया उर्फ दीपक मद्दा मुख्य आरोपी है। साथ ही, सुरेंद्र संघवी और उनके बेटे प्रतीक संघवी पर दो मामलों में केस दर्ज किए गए हैं। आरोपियों में मद्दा के साले दीपेश वोरा, उसके भाई कमलेश जैन के साथ ही धवन बंधु जितेंद्र व राजीव, नसीम हैदर, सराफा डिब्बा कारोबार से जुड़े केशव नाचानी, ओमप्रकाश धनवानी, श्रीधर, श्रीराम सेवक पाल, गुलाम हुसैन, रमेश चंद्र डी जैन, रणवीर सिंह सूदन, विमल लुहाडिया, पुष्पेंद्र नीमा और मुकेश खत्री शामिल है। इन पर आईपीसी की धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120 बी में प्रकरण दर्ज हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in