indore-central-team-saw-treatment-vaccination-and-monitoring-arrangements
indore-central-team-saw-treatment-vaccination-and-monitoring-arrangements

इंदौर: केंद्रीय दल ने देखी इलाज, वैक्सीनेशन और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाएं

इंदौर, 26 फरवरी (हि.स.)। शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। इस पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे कामों को देखने के लिए एक केंद्रीय दल शुक्रवार को इंदौर आया। इस दल ने कोरोना के इलाज, वैक्सीनेशन और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा दल ने कोविड अस्पताल और होम आईसोलेशन की व्यवस्थाओं को भी देखा। स्वास्थ्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव रेखा शुक्ला के नेतृत्व में शुक्रवार को तीन सदस्यीय केंद्रीय दल इंदौर आया। इस दल ने सबसे पहले एमटीएच कोविड अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद हुकमचंद पॉलीक्लिनिक पहुंचा और यहां पर वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी ली। इसके अलावा टीम ने होम आईसोलेशन की व्यवस्था को देखने के साथ ही इस संबंध में विस्तार से बात की। इस दौरान डॉ. शुक्ला ने कहा कि हम इंदौर में चल रही बेस्ट प्रैक्टिस का अध्यन करने आए हैं। इस मौके पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉ. हेमंत जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गड़रिया, कोविड-19 जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार, प्रभारी डॉ. अनिल डोंगरे भी मौजूद रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सात राज्यों (महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु) में हालात बिगड़ रहे हैं। देश के 89.5% मामले इन्हीं राज्यों में सामने आ रहे हैं। अब तक पांच राज्यों में ही कोरोना केस बढ़ रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in