Indore: BJP leader Vijayvargiya played gilli-danda, kite flying
Indore: BJP leader Vijayvargiya played gilli-danda, kite flying

इंदौर: भाजपा नेता विजयवर्गीय ने खेला गिल्ली-डंडा, उड़ाई पतंग

इंदौर, 14 जनवरी (हि.स.)। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का पर्व मकर संक्रांति गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। लोगों ने सुबह से मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। वहीं, तिल-गुड़ व अन्य सामग्री का दान-पुण्य किया। संक्रांति का सबसे ज्यादा माहौल मल्हारगंज, कैलाश मार्ग, अन्नपूर्णा, परदेशीपुरा, कालानी नगर आदि क्षेत्रों में नजर आया। सुबह से ही आसमान में सतरंगी पतंगें उड़नी शुरू हो गईं। लोग पतंग के पेंच लड़ाने लगे। वहीं, कई बच्चे व युवा गिल्ली-डंडा लेकर खुले मैदान में पहुंच गए। कनकेश्वरी गार्डन में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। मकर संक्रांति पर कनकेश्वरी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी पतंग उड़ाई और गिल्ली डंडा खेला। इस दौरान विजयवर्गीय परंपरागत वेशभूषा से अलग एक नए लुक में नजर आए। नीली जींस और लाल टी शर्ट के साथ उन्होंने बड़ा सा धूप का चश्मा भी लगा रखा था। वहीं, इस दौरान भी उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे रहे। संक्रांति पर गायों को गुड़, धनिया, तिल और चने की दाल खिलाने की मान्यता है। इसी कड़ी में लोग गायों का पूजन करने व उन्हें घास व अन्न खिलाने केसरबाग रोड स्थित गोशाला, विद्याधाम की गोशाला के साथ ही कम्पेल की देवी अहिल्या माता गोशाला पहुंचे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in