indore-bikaner-indore-special-train-will-start-from-27
indore-bikaner-indore-special-train-will-start-from-27

इंदौर-बीकानेर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 27 से होगी शुरू

रतलाम, 25 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर इंदौर बीकानेर इंदौर स्पेशल ट्रेन(साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 फरवरी से अगले आदेश तक किया जाएगा। मंडल रेल प्रवक्ता जितेेन्द्र कुमार जयंत ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर इंदौर बीकानेर इंदौर स्पेशल ट्रेन(साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 27 फरवरी से अगले आदेश तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09333 इंदौर बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस, 27 फरवरी से अगले आदेश तक, इंदौर से प्रति शनिवार को 13.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतीगंज(14.15/14/17), बडऩगर(14.52/14.54), रतलाम(15.45/15.50), मंदसौर(16.56/16.58), नीमच(17.56/17.58) एवं चित्तौडग़ढ़(19.30/19.5) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 08.10 बजे बीकानेर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09334 बीकानेर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 28 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक, बीकानेर से प्रति रविवार को 13.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (02.10/02.15), नीमच(03.01/03.03), मंदसौर(03.42/03.44), रतलाम(05.30/05.40), बडऩगर(06.31/06.33) एवं फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (07.06/07.08) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 08.30 बजे इंदौर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बडऩगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, रिंगस, सीकर , फतेह्पुर शेखावटी, चूरू, रतनगढ़ एवं श्रीडूंगरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in