indore-amritsar-indore-special-train-will-start-from-february-23
indore-amritsar-indore-special-train-will-start-from-february-23

इंदौर-अमृतसर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी से होगी शुरू

रतलाम, 19 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर इंदौर-अमृतसर के मध्य द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 फरवरी से अगले आदेश तक किया जाएगा। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर इंदौर-अमृतसर के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 23 फरवरी से अगले आदेश तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09325 इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस, 23 फरवरी से अगले आदेश तक, इंदौर से प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को 19.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(20.55/20.57) एवं मक्सी(21.48/21.50) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 21.00 बजे अमृतसर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09326 अृतसर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 25 फरवरी से अगले आदेश तक, अमृतसर से प्रति गुरूवार एवं रविवार को 01.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी(23.15/23.17) एवं देवास(23.56/23.58) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 00.55 बजे इंदौर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, फरिदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, सरारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, सरहिंद, लुधियाना, जालंधर सिटी एवं ब्यास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 09326 अमृतसर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस का राजा की मंडी स्टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, नौ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in