indirectly-opened-the-shelter-center-by-celebrating-labor-day
indirectly-opened-the-shelter-center-by-celebrating-labor-day

सांकेतिक रुप से मजदूर दिवस मनाकर आश्रय केंद्र खोला

रतलाम, 01 मई (हि.स.)। वर्तमान कोरोना महामारी के कारण एम आर यूनियन द्वारा सांकेतिक रूप से मजदूर दिवस मनाया। जानकारी देते हुए शाखा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम सुबह 8 बजे शहर सराय स्थित शहीद चौक पर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धान्जली दी गई। साथ ही कोरोनाकाल में शहीद हुए कोरोना वारियर्स को भी श्रद्धान्जली दी गई। बाद में एक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सभी सदस्यो को संबोधित किया गया। इस अवसर पर यूनियन ऑफिस में बाहर से आये श्रमिको के लिए एक आश्रय केंद्र खोला गया जिसमें बाहर से आये ऐसे श्रमिको के लिए रुकने एवं खाने के लिए व्यवस्था की गई। सभा को शाखा सचिव हरीश सोनी एवं कोषाध्यक्ष कमलेश देशमुख ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर इंटक कौंसिल के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज पांडेय, एम आर यूनियन के निखिल मिश्रा, मनोज असाटी आदि उपस्थित थे। महामारी के चलते कफ्र्यू को देखते सभी बचे साथियों ने अपने घरों पर मई दिवस का झंडा फहरकार, तख्ती बनाकर अपनी मांगों को उठाकर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली। प्रमुख मांगे :- सभी को फ्री वेक्सीनेशन करो और वैक्सीन को उपलब्धता सुनिश्चित करो, ऑक्सीजन की सप्लाई पूरे देश में दुरुस्त की जाए, सभी मरीजों को बेड, ऑक्सीजन और दवाइयां मिले इसकी जिम्मेदारी लो, कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने की वेक्सीन पॉलिसी वापस लो, सरकारी हेल्थ सिस्टम को दुरुस्त करने के लिये सभी खाली पदों को तुरंत भरा जाए, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के नाम पर छंटनी, तनख्वाह रोकने या न देने जैसे काम करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करो, काले कृषि कानून वापस लो, मजदूरों के खिलाफ नए काले कानून नही चलेंगे, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स को बीमा में कवरेज दो और उनकी सुरक्षा के लिए साधन मुहैया करवाओ । हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in