indian-flora-contains-ample-reserves-of-healthy-medicines-yadav
indian-flora-contains-ample-reserves-of-healthy-medicines-yadav

भारतीय वनस्पतियों में स्वास्थ्यवर्धक औषधियों का अपार भंडार समाहित: यादव

गुना, 31 जनवरी (हि.स.)। भारतीय वनस्पतियों में स्वास्थ्यवर्धक औषधियों का अपार भंडार समाहित है। जिसका उपयोग कर मनुष्य अपने जीवन को आरोग्य व समृद्ध बना सकता है। आज जरूरत इस बात की है कि भारतीय वनस्पतियों व पौधों में छुपे इस ज्ञान से देश के युवा वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को अवगत कराया जाएए जिससे कि आयुर्वेद के प्रति अथाह संपदा का उपयोग मानव कल्याण में अधिक से अधिक किया जा सके। यह बात रविवार को हरिद्धार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बी फार्मा विभाग में चल रहे पादप कुंभ में मुख्य अतिथि के रूप में गुना-शिवपुरी के सांसद डा. केपी यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि एक तरफ तीर्थ नगरी हरिद्वार में आस्था का कुंभ पर्व आयोजित किया जा रहा है,वहीं दूसरी ओर भारतीय संस्कृति वैदिक शिक्षा की ध्वजा फहराने वाले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय द्वारा वनस्पति के क्षेत्र में वनस्पति महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।इसके द्वारा जो मंथन निकलेगा वह निश्चय ही ज्ञान विज्ञान व स्वास्थ्य के मंत्र में मानव के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम को कुलपति प्रोफेसर रूपकिशोर शास्त्री,कुलसचिव प्रोफेसर दिनेश चन्द्र भट्ट, विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र राजपूत आदि ने संबोधित किया। गौरतलब है कि गुना सांसद डॉ केपी यादव पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक है व उन्हें चिकित्सा क्षेत्र का एक लंबा अनुभव भी है।अपने हरिद्वार प्रवास पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कनखल स्थित पतंजलि योग प्रदीप के प्रमुख योग गुरु बाबा रामदेव जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी, हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत कल्याण दास महाराज आदि संतों से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in