India made full use of digital media in South Asian countries: Sumansekara
India made full use of digital media in South Asian countries: Sumansekara

दक्षिण एशियाई देशों में डिजीटल मीडिया का भारत ने किया भरपूर उपयोग : सुमनसेकरा

भोपाल, 30 दिसम्बर (हि.स.)। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा “इनोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिसेज इन डिजिटल एरा” विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन बुधवार को हो गया। कॉन्फ्रेंस में डिजीटल मीडिया और व्यवसाय के विभिन्न विषयों पर 44 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। कांफ्रेंस के समापन सत्र में कोलंबो चेंबर ऑफ कॉमर्स, श्रीलंका के अध्यक्ष जी. सुमनसेकरा ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन दौर में दक्षिण एशियाई देशों ने डिजीटल मीडिया के माध्यम से जागरूकता बढ़ाकर अच्छा काम किया और महामारी को नियंत्रित रख सके, इसमें भारत का प्रयास उल्लेखनीय है। सुमनसेकरा ने कहा कि महामारी के हालात हमें अपनी गतिविधियों को प्रकृति के अनुरूप संचालित करने की मांग करते हैं, जिसे समझने की आवश्यकता है। समापन सत्र में यूनिवर्सिटी ऑफ क्यूबिक कनाडा में प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रॉस्पर बर्नार्ड ने डिजीटल मीडिया तकनीक पर अपने शोध पत्र के माध्यम से बताया कि वर्तमान परिदृश्य में डिजीटल मीडिया में आर्टिफीशियस इंटेलिजेंस का उपयोग कर मंद पड़े व्यवसाय सेक्टर को बूस्ट किया जा सकता है। कोविड महामारी के दौर में शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए डॉ. बर्नार्ड ने कहा कि नई और सामयिक शिक्षा व्यवस्था में डिजीटल मीडिया से प्रभावी और सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं। सत्र में हैल्थकेयर प्रोफेशनल डॉ. स्वदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड के दौर में जहां कई व्यवसाय ठप्प हो गए वहीं डिजीटल मीडिया ने हैल्थकेयर सेक्टर को मजबूती प्रदान की है, जो अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणा दे सकती है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा कि आज के व्यवसाय में विश्वसनीयता अत्यंत आवश्यक है, चीन के पास कोविड वैक्सीन का भंडार होते हुए भी उसकी मांग दुनिया में कोई नहीं कर रहा है, कारण विश्वसनीयता और पारदर्शिता की है, और यही अब सफल व्यवसाय का मूलमंत्र है, जहां आशंकाओं के लिए कोई जगह नहीं है। प्रो. सुरेश ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में जो भी अनुसंशाएं आईं हैं विश्वनविद्यालय उनके क्रियान्वयन के लिए हर संभव प्रयास करेगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा 28 से 30 दिसंबर 2020 तक आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अमेरिका, श्रीलंका, नेपाल दुबई से भी अकादमिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सोमवार को किया था। हिन्दुस्थान समाचार/भागीरथ तिवारी/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in