inauguration-of-the-panch-project-by-the-youth-council-on-the-fourth-death-anniversary-of-the-virtuous-emperor
inauguration-of-the-panch-project-by-the-youth-council-on-the-fourth-death-anniversary-of-the-virtuous-emperor

पुण्य सम्राट के चतुर्थ पुण्योत्सव पर नवयुवक परिषद द्वारा पंच प्रकल्प का शुभारंभ

रतलाम,03 मई (हि.स.)। जिले के पिपलौदा में पुण्य सम्राट आचार्य प्रवर श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी महाराज के चतुर्थ पुण्योत्सव पर अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद राष्ट्रीय कार्यकारणी द्वारा पंच प्रकल्पों का भव्य शुभारंभ किया गया। पंच प्रकल्प में राजेन्द्रसूरि जयंतसेन अल्पबचत योजना,हम साथ साथ है बीमा योजना,पुण्य सम्राट साधार्मिक भक्ति योजना,कोविड 19 के मरीजों के लिए पुण्य सम्राट चिकित्सीय सहायता योजना व वेक्सिनेशन से पहले रक्तदान जागरूकता अभियान व 81 दिवसीय आराधना शामिल हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश धरु ने बताया कि हम साथ साथ हैं योजना अंतर्गत पांच सौ साथियो का एक समूह बनाया जावेगा व किसी भी सदस्य के परिवार में अनहोनी होने पर उसे सभी सदस्यों द्वारा पांच सौ रुपये की राशि एकत्र कर करीब 2 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जावेगी। राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढा ने बताया कि पुण्य सम्राट साधार्मिक भक्ति योजना अंतर्गत समाज के सभी आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद की जावेगी व उन्हें परिषद द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जावेगा। राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश वागरेचा ने अल्पबचत योजना के बारे में बताया कि इस योजना को प्रत्येक शाखा में क्रियान्वित किया जावेगा व स्थानीय स्तर के साथ केंद्रीय परिषद भी इसका संचालन करेगी। योजना का मुख्य उपदेश्य स्थानीय स्तर पर राजेन्द्र सूरि ईजी मनी कार्यक्रम के तहत योजना से जुड़े सदस्यों को लघु ऋण प्रदान किया जाना है! राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया कि 81 दिवसीय आराधना में प्रतिदिन जयंतसेन इक्कीसा का पाठ करना,जयंतसेन सूरीश्वर जी द्वारा रचित 11 स्तवन को याद करना,गुरु मंत्र की एक माला का जाप करना,पूण्य सम्राट को प्रतिदिन गुरुवंदन,पूण्य सम्राट के जीवन चरित्र व उनके द्वारा रचित ग्रंथो का प्रतिदिन स्वाध्याय आदि धार्मिक गतिविधियों को पूर्ण करना होगा। राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल जैन ने बताया कि पूर्व में संचालित पूण्य सम्राट चिकित्सीय सहायता योजना में कोविड 19 के मरीजों को भी शामिल किया गया है ताकि इस विकट परिस्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। बैठक का हुआ आयोजन पंच प्रकल्प योजना को लेकर ऑनलाइन वर्चुअल बैठक जूम के माध्यम से की गई जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए व सभी ने सर्वानुमति से पाँच प्रकल्पों को मूर्त रूप देने हेतु सहमति प्रदान की व इसका शुभारंभ किया। समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in