in-the-second-phase-149-people-over-60-years-of-age-have-been-subjected-to-covid-vaccination
in-the-second-phase-149-people-over-60-years-of-age-have-been-subjected-to-covid-vaccination

द्वितीय चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के 149 लोगों का हुआ कोविड वैक्सीनेशन

सिवनी, 01मार्च (हि.स.)। जिले में सोमवार कोविड टीकाकरण के द्वितीय चरण का आगाज हुआ। इस चरण में 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के नागरिकों के साथ ही 45 से 59 वर्ष के हॉर्ट, सिकल सेल, ब्लड प्रेशर या अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को चिकित्सक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर कोविड-19 का टीका लगाया जाना प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत सिवनी जिले में डॉ सुनंदा चौधरी को टीका लगाकर अभियान की शुभारंभ किया गया। साथ ही सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने भी कोविड जिला चिकित्सालय सिवनी पहुंच कर कोविड वैक्सीनेशन करवाया। डॉ बिसेन ने आमजनों को बिना किसी भय के अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन कराने की आमजनों से अपील की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी मेशराम ने जानकारी दी कि 3 मार्च 2021 से हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर का द्वितीय डोज भी साथ- साथ लगाया जाएगा जो हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण से छूट गए हैं। जिनका पंजीयन नहीं हो पाया है वह भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। कोविड-19 का टीकाकरण जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जाएगा। डाॅ.मेश्राम ने बताया कि सोमवार को 27 हेल्थ वर्कर को प्रथम डोज, 384 हेल्थ वर्कर को द्वितीय डोज, 06 फ्रंटलाईन वर्कर और 45 से 59 वर्ष के कुल 03 लोग तथा जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के 149 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण लगाया गया है। सरकार द्वारा टीकाकरण प्रक्रिया ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा द्वारा की गई है यह कोविड-2 एवं आरोग्य सेतु एप से अपने समय के अनुसार स्लाट बुक करा कर कोविड-19 टीका अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर लगवा सकते हैं। जो व्यक्ति स्लाट बुक करने में सक्षम नहीं है। वे सीधे निकटतम टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना आधार कार्ड या अपनी फोटो आईडी ,पैन कार्ड अन्य फोटो युक्त परिचय पत्र के साथ कोरोनावायरस का टीका लगवा सकते है। टीकाकरण प्रति सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को प्रातः 9. 00 बजे से सायं 5.00 बजे तक किया जाएगा । किन्तु ऑनलाइन पंजीयन एवं ऑफलाइन टीका लगने की संख्या प्रतिदिन निर्धारित की जाएगी कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेशराम ने आम जनता से अपील की है कि, अधिक से अधिक संख्या में आकर शासन द्वारा जो आयु निर्धारित की गई है उस आयु वर्ग के व्यक्ति अपने निकटतम कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण अवश्य कराएं तथा अपने आप को एवं अपने परिवार को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाएं। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in