in-the-procurement-of-moong-and-urad-on-support-price-only-eligible-farmers-should-get-benefits-collector-dr-fatting
in-the-procurement-of-moong-and-urad-on-support-price-only-eligible-farmers-should-get-benefits-collector-dr-fatting

समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द उपार्जन में पात्र कृषकों को ही मिले लाभः कलेक्टर डॉ. फटिंग

सिवनी 12 जून(हि.स.)। शासन के निर्देशानुसार जिले मे मूंग एवं उड़द फसल का उपार्जन सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो, इसलिए सभी पात्र किसानों का पंजीयन किया जाये, पंजीकृत किसानों का सूक्ष्मता से सत्यापन किया जाये, किसी भी स्थिति अकृषक को इसका लाभ न मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने शनिवार को हुई राजस्व एवं खाद्य विभाग की बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को दिए। 15 जून से प्रारंभ हो रहे उपार्जन कार्यो के संबंध में कलेक्टर डॉ फटिंग ने निर्देशित किया कि उपार्जन के दौरान सभी उपार्जन केंद्रों में उपार्जित स्कन्ध के वर्षा से बचाव के लिए सभी जरूरी इंतजाम किया जाये साथ ही किसानों की सुविधा का भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कोविड काल मे गरीब वर्ग को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से उचित मूल्य दुकानों से वितरित किये जा रहें अप्रैल, मई एवं जून का एकमुश्त निःशुल्क राशन वितरण कार्य की समीक्षा कर सभी अधिकारियों को सभी शेष पात्र परिवारों को राशन वितरण के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हें पात्रता पर्ची जारी न होने से राशन वितरण न हो पा रहा हैं, सभी को स्थानीय निकाय द्वारा अस्थायी पर्ची जारी कर राशन वितरित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ फटिंग ने बैठक में उपस्थित खनिज विभाग के अधिकारियों को सतत रूप से अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलें की खानों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लेने हेतु निर्देशित किया। इसी तरह उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने उक्त कार्य मे लिप्त व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व न्यायालय वार लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर संबधित अधिकारियों को तय समय सीमा में प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को प्राकृतिक प्रकोप के राहत प्रकरणों के तत्काल निराकरण करते हुए सम्बन्धित परिवार को त्वरित रूप से आर्थिक सहायता उपलब्ध करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के किसान परिवारों के सत्यापन हेतु लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को शतप्रतिशत परिवारों का सत्यापन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ फटिंग ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को आगामी मानसून के मद्देनजर डूब प्रभावी छोटे पुल-पुलिया के चिन्हांकित कर उनमें सूचना पटल लगाने तथा बेरिकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित सड़क निर्माण विभाग से समन्वय कर ऐसे पुल पुलिया की निगरानी के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग नें अनुविभागवार सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने 100 दिवस से अधिक से लंबित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त कर इन शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकतम शिकायतों के संतुष्टि से निराकृत करने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in