in-the-name-of-getting-a-job-millions-of-people-were-cheated
in-the-name-of-getting-a-job-millions-of-people-were-cheated

नौकरी दिलाने के नाम युवक से की लाखो की ठंगी

नौकरी दिलाने के नाम युवक से की लाखो की ठंगी रतलाम,26 फरवरी (हि.स.)। जिले में ऑनलाइन-ऑफ ऑनलाइन ,बैंक द्वारा जमीनी ठंगी के कई मामले सामने आ चुके है। वहीं नौकरी के नाम पर एक युवक से आरोपियों द्वारा लाखों की ठंगी का मामला जिले में समाने आया है। औद्योगिक क्षेत्र थाने पर गोपाल पिता दयाराम परमार उम्र 20 साल निवासी ग्राम जोडमालक्खा तह. महिदपुर जिला उज्जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी महेन्द्र सिंह पिता दशरथ सिंह शक्तावत निवासी ग्राम बोरखेडी थाना मनासा जिला नीमच सहित अन्य 6 व्यक्तियों द्वारा फोन पर संम्पर्क कर उसेे होटल अमृत गार्डन के पास स्थित ड्वेल स्मिथ प्रायवेट मार्केटिंग लिमिटेड मम्मास में बुलवाया और नौकरी देने का वादा किया। इस दौरान आरोपियों ने गोपाल से अलग-अलग चार्ज और रजिस्ट्रेशन के नाम पर करीब 2 लाख रूपये जमा करवाये। लेकिन इसके बाद भी आरोपी महेन्द्र सिंह ने गोपाल की नौकरी नही दी । पुलिस ने आरोपी महेन्द्र सिंह शक्तावत सहित अन्य छ: आरोपियों के खिलाफ धारा 420 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। हिंदुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in