in-the-district-hospital-nurses-protested-for-8-point-demands
in-the-district-hospital-nurses-protested-for-8-point-demands

जिला अस्पताल में नर्सों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया आंदोलन

गुना, 17 जून (हि.स.)। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नर्सें निरंतर आंदोलन कर रही हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल में नर्सों ने हवन कर सरकार के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की। पिछले 5 दिनों से आंदोलन के बाद नर्सों ने 22 जून से कामबंद हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है। अभी रोजाना 2 घंटों के लिए नर्सों द्वारा काम बंद कर आंदोलन किया जा रहा है। प्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के बाद नर्सों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है की कोरोना के भयानक दौर में नर्सों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पूरी शिद्दत से काम किया है। एक तरफ तो सरकार उनके सम्मान में थालियां और तालियां बजवाती है, वहीं दूसरी और नर्सों के साथ छल किया जा रहा है। विगत दिनों सरकार को जगाने के लिए नर्सों ने भी थालियां बजायीं थी। किसी भी मरीज को कोई अनावश्यक परेशानी न हो इसके लिए एक-एक नर्स को वार्ड में छोड़ दिया जाता है। गुरुवार को जिला अस्पताल में नर्सों ने अपने आंदोलन के क्रम में हवन का आयोजन किया। हवन के माध्यम से उन्होंने सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। उन्होंने नर्सों के आंदोलन से जुड़े नारों को हवन में श्लोकों के रूप में उपयोग किया। उन्होंने बताया की सरकार को जल्दी सद्बुद्धि आये और वह हमारी मांगों की तरफ गौर करे। कई बार ज्ञापन देने के बाद भी सरकार मांगों की और कोई ध्यान नहीं दे रही है। ये हैं नर्सों की मुख्य मांगें नाम परिवर्तन कर नर्सिंग ऑफिसर किया जाए सेकंड ग्रेड का दर्जा दिया जाए रात्रिकालीन भत्ता मेल नर्सों की पदस्थापना ग्रेड पे बढ़ाया जाए हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in