in-situ-protest-against-agrarian-laws-continues-on-22nd-day
in-situ-protest-against-agrarian-laws-continues-on-22nd-day

कृषि कानूनों के विरोध में सीटू का क्रमिक अनशन 22वें दिन भी जारी

अनूपपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू एवं मप्र किसान सभा के आह्वान पर जैतहरी में कृषि संबंधी नये कानूनों के विरोध एवं स्थानिय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल बुधवार को 22वें दिन भी जारी रही, जिसमे वीर सिंह गौड़, शिवचरण यादव रमेश यादव बैठे हैं। लगातार क्रमिक भूख हड़ताल में बैंठे आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार जब तक कृषि कानून वापस नहीं करती, यह आंदोलन जारी रहेगा। सीटू अध्यक्ष जुगल किशोर राठौर ने बताया कि एमबी पावर पुनर्वास नीति 2002 एवं में परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने का प्रावधान है। किन्तु काश्तकार व स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं दे रहे। कोरोना काल में कोयला घोटाले की जांच सहित अन्य मांगे शमिल हैं। 18 19 फरवरी को तहसील कार्यालय जैतहरी के सामने डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन चलाए जाने की बात कहीं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in