in-jabalpur-the-missing-bean-the-film-will-be-shot-from-february-1
in-jabalpur-the-missing-bean-the-film-will-be-shot-from-february-1

जबलपुर में,द मिसिंग बीन ,फिल्म की शूटिंग एक फरवरी से होगी

जबलपुर,28,जनवरी (हि.स.)| हैदराबाद की फिल्म निर्माता कम्पनी आइडियल फि़ल्म मेकर द्वारा वर्किंग टाइटल,;द मिसिंगबीन ,का जबलपुर एवं आसपास की विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग आज विजय नगर स्थित कचनार सिटी में भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा के समक्ष हवन पूजन के साथ प्रारम्भ हुई । फि़ल्म निर्माण के शुभारम्भ के इस अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, फि़ल्म के प्रोड्यूसर श्री रघु, डायरेक्टर सबस्टीन नोह ओकोष्टा, जबलपुर टूरिज़्म प्रमोशन काउंसिल के सीईओ हेमंत सिंह एवं फिल्म यूनिट के अन्य सदस्य मौजूद थे । इस फि़ल्म की शूटिंग की शुरुआत एक फरवरी से देवताल से होगी । जबलपुर में करीब चालीस दिन तक चलने वाली शूटिंग के दौरान कचनार सिटी स्थित शिव मंदिर परिसर में भी समूह नृत्य को फिल्माया जायेगा । फि़ल्म के निर्माण के शुभारम्भ के मौके पर प्रोड्यूसर श्री रघु ने जबलपुर के प्राकृतिक सौंदर्य को अद्भुत बताते हुये कहा कि,द मिसिंग बीन,के बाद जबलपुर में और भी फिल्में बनाने की उनकी योजना है । उन्होंने फिल्म की शूटिंग में प्रशासन से मिल रहे सहयोग के लिये कलेक्टर शर्मा का आभार भी जताया । इस अवसर पर कलेक्टर शर्मा ने फि़ल्म की समूची यूनिट, कलाकारों तथा निर्माता एवं निर्देशक को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास जबलपुर में फि़ल्म निर्माण को प्रोत्साहित करना और लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराना है । जितनी ज्यादा फिल्मों की शूटिंग यहां होगी जबलपुर के पर्यटन स्थलों के बारे में ज्यादा लोग जान सकेंगे । यहॉं के कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलेगा, लोगों को रोजगार मिलेगा और यहाँ आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in