in-39main-corona-volunteer-campaign39-awareness-campaign-was-conducted-in-the-villages-of-phanda-development-block
in-39main-corona-volunteer-campaign39-awareness-campaign-was-conducted-in-the-villages-of-phanda-development-block

'मैं कोरोना वॉलिंटियर अभियान' में फंदा विकासखंड के ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया गया

भोपाल, 10 मई(हि.स.)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे 'मैं कोरोना वॉलिंटियर अभियान' अंतर्गत सोमवार को फंदा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में कोरोना के प्रति जन जागरूकता अभियान तथा शपथ ग्रहण के कार्यक्रम हुए। भोपाल जिले के ग्राम चोपड़ाकला विदिशा रोड में जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा ग्राम चोपड़ा कला में किल कोरोना का प्रचार-प्रसार किया गया साथ ही लोगों को मास्क लगाने और घर में रहने की सलाह दी गई। जिसमें ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव एवं ग्राम के आशा कार्यकर्ता, आगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। प्रस्फुटन समिति बोरखेड़ी के अध्यक्ष गुलाब सिंह द्वारा ग्राम के रोड पर बाहर से आने वालों के लिए नो एंट्री की रंगोली बनाई गई। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अमझरा के अध्यक्ष धनबाई ठाकुर द्वारा घर-घर जाकर के वैक्सीन लगवाने के लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बागरोदा के अध्यक्ष प्यारे लाल पटेल के द्वारा घर-घर जाकर कुंडी खटकाई गई और लोगों को कोविड-19 मास्क जागरूकता वैक्सीन लगवाने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही समिति द्वारा मेजर कोविड सेंटर्स पर हेल्प डेस्क का कार्य शुरू किया गया जिसमें चिरायु, पीपल्स, एम्स, जेके, टीबी अस्पताल तथा आरकेडीएफ शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in