implement-the-things-learned-in-the-camp-karara
implement-the-things-learned-in-the-camp-karara

शिविर में सीखी हुई बातों पर अमल करें: करारा

ग्वालियर, 26 मार्च (हि.स.)। शिक्षा के साथ-साथ समाज के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। जिससे व्यक्तित्व का विकास होता है। स्वयं सेविकाओं द्वारा 7 दिन तक त्याग और तपस्या कर समाज के लोगों के बीच रहकर सभी क्षेत्र में लोगों को प्रेरित करने का जो काम किया गया है, वह सराहनीय है। यह बात शुक्रवार को मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा पीजीव्ही महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर मध्य भारत शिक्षा समिति के सचिव आनंद करारा ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासी निकाय अध्यक्ष विवेक खेड़कर ने की। समापन समारोह में खेडकर ने कहा कि शिविर में सीखी हुई बातों पर अमल कर जीवन में हमेशा परोपकार के लिए तैयार रहें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीति पांडे ने शिविर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य केवल प्रमाण पत्र के लिये ही नहीं होना चाहिए बल्कि उसका उद्देश्य प्रमाण पत्र के साथ-साथ जो हमने सीखा है उसे निरंतर हम आगे बढ़ाते रहे। इस अवसर पर पुरूष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित बंसल मुख्य रूप से उपस्थित थी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in