Immunization campaign: Ranjita Waghade and Bhunesh Kiranapure got first vaccine in the district
Immunization campaign: Ranjita Waghade and Bhunesh Kiranapure got first vaccine in the district

टीकाकरण महाअभियान : जिले में रंजीता वाघाड़े एवं भूनेश किरनापुरे को लगा पहला टीका

बालाघाट, 16 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन के बाद शनिवार को जिले में कोविड वैक्सीन टीकाकरण का महा अभियान प्रारंभ किया गया। प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय में जिले का पहला टीका सफाई कर्मचारी रंजीता वाघाड़े को एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी में पूर्व विधायक रमेश भटेरे की मौजूदगी में भूनेश किरनापुरे को लगाया गया। जिला चिकित्सालय में कोविड वैक्सीन का प्रथम वायल खोलने के साथ ही पहला टीका वार्ड नंबर-13 बुढ़ी बालाघाट की निवासी सफाई कर्मचारी रंजीता बाघाड़े को लगाया गया। इसके बाद दूसरे नंबर पर डॉ रोहित गुप्ता, तीसरे नंबर डॉ अर्चना गुप्ता, चौथे नंबर पर डॉ आशुतोष बांगरे, पांचवे नंबर पर डॉ सी के पारधी, छठवें नंबर पर डॉ रागिनी पारधी, सातवे नंबर पर स्वास्थ्य कर्मचारी आलोक श्रीवास्तव, आठवें नंबर पर एएनएम नीलू ठाकरे, नौवें नंबर पर ज्योति पटले एवं 10वें नंबर पर मंजू कवरे को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाने के बाद आराम कक्ष में देखरेख में रखी गई रंजीता वाघाडे ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगाने पर न तो उसे कोई घबराहट हुई और न ही दर्द हुआ है। उन्होंने बताया कि इंजेक्शन लगने के बाद भी वह सामान्य ही हैं, उसे किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं हुई है। कोविड वैक्सीन लगाना और उसके बाद की प्रक्रिया पूरी तरह से सामान्य हैं और इसमें डरने की कोई बात नहीं है। अभियान के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, सिविल सर्जन डॉ अजय जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, डॉ आर के मिश्रा, डा संजय धबडग़ांव, डॉ तिडगाम, एसडीएम केसी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी में पूर्व विधायक रमेश भटेरे की उपस्थिति में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने गुलदस्ता भेंट कर पहला टीका लगाने वाले सफाई कर्मचारी भूनेश किरनापुरे का स्वागत किया। इस अवसर पर लांजी एसडीएम रविन्द्र परमार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप गेडाम एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के बाद सभी लोगों को आधे घंटे के लिए चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया। प्रथम चरण में टीका लगाने वाले सभी सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं डाक्टर प्रसन्न थे। टीका लगाने के बाद डाक्टर राहित गुप्ता, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ सी के पारधी एवं डॉ रागिनी पारधी ने कहा कि कोविड वैक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके कोई साईड ईफेक्ट भी नहीं होने वाले है। देश में ही वैज्ञानिकों द्वारा इस टीके को तैयार किया गया है और विभिन्न चरणों के परीक्षण में सफल होने के बाद आम लोगों को लगाने के लिए उपलब्ध कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in