Illegal liquor seized from Karaira and broke encroachment of three crores
Illegal liquor seized from Karaira and broke encroachment of three crores

करैरा से अवैध शराब जब्त कर तीन करोड़ का अतिक्रमण तोड़ा

शिवपुरी, 18 जनवरी (हि.स.)। मुरैना में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद अब जिला प्रशासन भी अवैध शराब बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को करैरा में हाइवे पर बने कंजरों के डेरे और इनके फार्म हाउस पर दबिश दी। जहां टीम को कच्ची शराब मिली। राजस्व, आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कंजरों के मकानों को अतिक्रमण में बताते हुए उन्हें जेसीबी से जमींदोज कर लगभग 3 करोड़ कीमत की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराने की बात कही है। करैरा में कार्यवाही के बाद टीम ने कालीपहाड़ी क्षेत्र में नदी किनारे दबिश दी। जहां खाली ड्रम लाहन भट्टी और कच्ची शराब उतारने के उपकरण मिले। इसके बाद टीम ने उटवाह गांव के नाले किनारे कच्ची शराब बनने के ठिकानों की सूचना पर दबिश दी तो यहां लाहन से भरे कई ड्रम मिले, जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया। इसके बाद टीम कूड़ गांव के पास भी टीम पहुंची। जहां अवैध शराब बनाने के 4 ठिकानों पर छापेमारी में 300 लीटर से अधिक कच्ची शराब, 10 हजार लीटर लाहन, यूरिया, खाली ड्रम और अन्य सामग्री मिली है। टीम की छापामार कार्यवाही की भनक लगने से कई शराब कारोबारी मौके से भाग निकले। अधिकारियों का कहना है कि शराब के अवैध कारोबारियों को चिन्हित कर लिया गया है। इस पर रासुका की कार्यवाही भी की जा रही है। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ की गई आज की कार्यवाही का नेतृत्व एसडीएम राजन नाडिया और एसडीओपी जीडी शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in