igfri-jhansi-scientists-gave-farmers-tips-to-increase-milk
igfri-jhansi-scientists-gave-farmers-tips-to-increase-milk

आईजीएफआरआई झांसी के वैज्ञानिकों ने किसानों को दिये दूध बढ़ाने के टिप्स

श्योपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। आईजीएफआरआई झांसी से आए कृषि वैज्ञानिकों ने श्योपुर जिला मुख्यालय स्थित निषादराज भवन में गौशालाओं से आये समूह सदस्यों, सरपंच सचिवों, किसानों एवं अधिकारियों को पशु चारे के संबंध में प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने पशुपालकों-किसानों को विभिन्न पशु चारे हरी घास की प्रजातियों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं अच्छा पशु चारा खिलाकर पशुधन से अधिक दूध लेने के बारे में समझाइश दी। कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव की विशेष पहल पर जिले में स्थापित गौशालाओं में पशु चारा विकास कराने के लिये मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से चारागाह विकास का प्रशिक्षण के लिए आईजीएफआरआई झांसी के 04 वैज्ञानिकों का दल श्यापुर आया है। आज यहां निषादराज भवन में उन्होंने किसानों एवं पशु पालकों को जिले के पशुधन गाय और भेंस में कम दूध देने की समस्या के बारे में विस्तार से बताया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश शुक्ल ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि श्योपुर जिले में बहुत बड़ी मात्रा में पशुधन है, लेकिन किसानों को हरे चारे की किस्मों के बारे में अधिक जानकारी नहीं होने के कारण पशुधन से उतना दूध नहीं मिल पाता है। इसी बात को ध्यान में रखकर चारागाह के माध्यम से अच्छी किस्म का चारा उत्पाद के लिये यह प्रशिक्षण दिया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in