if-not-a-mask-on-your-face-you-have-to-go-to-open-prison
if-not-a-mask-on-your-face-you-have-to-go-to-open-prison

चेहरे पर मास्क नहीं, तो खुली जेल में जाना होगा

गुना, 20 मार्च (हि.स.)। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब सख्ती कर दी है। शहरवासी अगर रविवार को घरों से चेहरे पर मास्क लगाकर नहीं निकलेंगे, तो उनको अंबेडकर भवन स्थित खुली जेल में भेजा जाएगा। इसको लेकर नपा और राजस्व सहित पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस लाइन से जेल वाहन भी जयस्तंभ पर खड़ा किया जाएगा। इस वाहन में पुलिस मास्क न लगाने वालों को बैठाकर खुली जेल में भेजेगी। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। नपा की छह टीमें चौराहों पर तैनात रहेंगी, जो कि मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। उधर, शहर का बाजार बंद रहेगा। डेयरी, सब्जी मंडी, मेडिकल और शराब की दुकानें खुली रहेंगी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जनता से अपील की है कि वह चेहरों पर मास्क लगाकर ही घरों से निकलें। साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करें। जिला प्रशासन ने कहा कि अगर रविवार से लोग चेहरों पर मास्क नहीं लगाएंगे, तो एक बार फिर से खुली जेल में छह घंटे तक बंद रहना पड़ेगा। नपा प्रशासन ने भी खुली जेल में रहने वाले लोगों के लिए कुर्सी और पेयजल की व्यवस्था कर दी है। शनिवार को नपा ने 50 कुर्सियां आंबेडकर भवन में पहुंचा दी है। उधर, तहसीलदार और पुलिस के जवान भी खुली जेल की निगरानी करेंगे। पिछली बार 130 से अधिक लोगों को खुली जेल में रखा गया था। 100 से अधिक कर्मचारी रहेंगे प्रमुख चौराहों और बाजार में तैनात अगर रविवार से कोई व्यक्ति चेहरे पर मास्क लगाकर घर से नहीं निकलता है, तो ऐसे लोगों पर 100 अधिकारी और कर्मचारियों की नजर रहेगी। प्रत्येक चौराहे और शहर के बाजार में यह कर्मचारी मास्क न पहनने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई तो करेंगे ही, साथ ही उनको सीधा खुली जेल में छह घंटे तक बंद रखेंगे। इसकी मॉनीटरिंग खुद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम करेंगे। 124 ने नहीं पहना मास्क, 12400 का हुआ जुर्माना नपा सीएमओ तेजसिंह यादव ने बताया कि शनिवार को 124 लोग मास्क लगाए बिना ही बाजार में घूमते नजर आए। इन लोगों के खिलाफ नपा की पांच टीमों ने चालानी कार्रवाई करते हुए 12400 रुपये का जुर्माना किया है। उधर, शहर के वार्डों में नपा ने मास्क पहनने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया है। लोगों से जिला प्रशासन ने भी अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचना है, तो हर व्यक्ति घरों से मास्क पहनकर ही निकले। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in