if-farmers-are-self-reliant-then-the-country-will-also-become-self-reliant-minister-of-state-kushwaha
if-farmers-are-self-reliant-then-the-country-will-also-become-self-reliant-minister-of-state-kushwaha

किसान आत्म-निर्भर होंगे तो देश भी बनेगा आत्म-निर्भर : राज्य मंत्री कुशवाह

भोपाल, 27 फरवरी (हि.स.)। किसान आत्म-निर्भर होंगे तो प्रदेश एवं देश भी आत्म-निर्भर बनेगा। इसी रोड़मैप पर चलकर मध्यप्रदेश सरकार किसानों के कल्याण में जुटी है। यह बात प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने शनिवार को ग्वालियर में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एक क्लिक के जरिए प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़ रुपये की धनराशि अंतरित की। उन्होंने बताया कि ग्वालियर जिले के 23 हजार किसानों के खातों में 4 करोड़ रुपये की धनराशि पहुँची। कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। एलईडी स्क्रीन पर ग्वालियर में किसानों ने देखा और सुना। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश देश में एक मात्र राज्य है, जहाँ हर किसान के खाते में एक साल में 10 हजार रुपये की राशि पहुँचाई जा रही है। इसमें से 6 हजार रुपये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से और 4 हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत दी जा रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष मनीषा यादव और अन्य जनप्रतिनिधि एवम किसान मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in