hunger-strike-continues-with-the-demand-for-getting-jobs-on-the-terms-of-agriculture-law-and-rehabilitation
hunger-strike-continues-with-the-demand-for-getting-jobs-on-the-terms-of-agriculture-law-and-rehabilitation

कृषि कानून एवं पुनर्वास के शर्तों पर नौकरी दिलाये जाने की मांग को क्रमिक लेकर भूख हड़ताल जारी

अनूपपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। कृषि कानून एवं मोजरबेयर पावर प्लांट जैतहरी प्रबंधन द्वारा प्रभावित किसानों एवं अन्य काश्तकारों को पुनर्वास के शर्तों के अनुसार नौकरी दिलाये जाने की मांग को संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू व मध्यप्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के आव्हान पर जैतहरी में विरोध में चलाए जा रहे क्रमिक भूख हड़ताल दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। यहां गणेश सिंह राठौर, कुंवर सिंह, एवं तीरथ प्रसाद केवट अनशन में बैठे हैं। ऑन्दोलनकारियों ने कहा कि जब तक मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून को वापस नहीं करती और मोजरबेयर पावर प्लांट जैतहरी प्रबंधन द्वारा प्रभावित किसान एवं अन्य काश्तकारों को पुनर्वास के शर्तों के अनुसार नौकरी दिलाये जाने की मांग का ऑन्दोलन जारी रहेगा। यूनियन अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने बताया कि मोजरबेयर पावर प्लांट प्रबंधन द्वारा प्रभावित किसान एवं अन्य काश्तकारों को पुनर्वास के शर्तों के अनुसार नौकरी दिलाये जाने की मांग को नहीं मानती है एवं कोयला घोटाला के अपराधी मोजरबेयर पावर प्लांट प्रबंधन खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है तबतक ऑन्दोलन जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in