how-hard-rajmata-ji-will-irrigate-the-organization-try-thinking-vishnudutt-sharma
how-hard-rajmata-ji-will-irrigate-the-organization-try-thinking-vishnudutt-sharma

राजमाता जी ने कितनी मेहनत से संगठन को सींचा होगा, सोच कर देखें : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, 25 जनवरी (हि.स.)। राजमाता स्व. विजयराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि राजमाता जी इतने वैभवशाली परिवार से होने के बाद भी लोकमाता बनकर जनता की सेवा में लगी रहीं। आज राजमाता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हमें यह विचार करना चाहिए कि उन्होंने कैसे भारतीय जनता पार्टी को खड़ा किया होगा, कैसे संगठन को सींचा होगा और कितनी मेहनत की होगी। शर्मा ने कहा कि राजमाता जी ने लगातार संवाद और प्रवास के जरिए पूरे देश में मातृशक्ति के जागरण का काम किया और भारतीय जनता पार्टी व जनसंघ के साथ जोड़ा। उन्होंने अनेक कठिनाईयों और विषम परिस्थितयों के बीच काम किया। 1980 की विकट परिस्थितियों में उन्होंने तन-मन-धन से संगठन को खड़ा करने में अपनी भूमिका निभाई। देश और समाज के में मामले कठोर था राजमाता का हृदय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मातृत्व का हृदय तो कोमल होता है लेकिन बात जब देश और समाज की हो, तो राजमाता जी का हृदय कठोर हो जाता था। कांग्रेस के शासनकाल में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की आवाज को दबाने का काम किया गया। उस समय राजमाता जी पर भी अनेक प्रकार के दबाव आये कि आप कांग्रेस के साथ आइये। राजमाता ने यह तय किया कि लोकतंत्र की हत्या इस देश के अंदर स्वीकार नहीं होगी, चाहे मुझे कितनी ही यातनाएं झेलनी पड़ें। आपातकाल के समय श्रद्धेय राजमाता जी को इंदिरा गांधी ने जेल में डाल दिया और अनेक यातनाएं दी गईं। लेकिन हमें गर्व है कि वह अपने वचन, कर्म एवं संकल्प से नहीं डिगीं और इंदिरा गांधी के दबाव को न स्वीकार करते हुए देश के लिए जेल में रहना पसंद किया। शर्मा ने कहा कि जब कांग्रेस के डीपी मिश्रा मुख्यमंत्री थे ग्वालियर में नौजवान छात्र हरिसिंह दर्शन की आंदोलन में हत्या हो गई। तब राजमाता जी ने कहा कि यह स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर उस आताताई सरकार को जमीन पर लाने का काम किया और तब मध्यप्रदेश में पहली बार संविद सरकार बनी थी। उन्होंने कहा कि हमारी मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार बेटियों को बचाने से लेकर उन्हें सशक्त बनाने तक अनेकों योजनाएं चला रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उन सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने में महिला मोर्चा की अहम भूमिका है और यही राजमाता जी के प्रति श्रद्धांजलि भी होगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in