horrific-skirmish-in-minitruck-hiwa-and-trola-one-driver-killed-two-injured
horrific-skirmish-in-minitruck-hiwa-and-trola-one-driver-killed-two-injured

मिनीट्रक, हाईवा एवं ट्राला में भीषण भिडंत, एक चालक की मौत, दो घायल

जबलपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। भेड़ाघाट थानांतर्गत अंधमूक स्कूल के पास शनिवार की सुबह 6:30 बजे के लगभग मिनीट्रक, ट्राला व हाईवा में भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं मिनीट्रक के ड्राइवर के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बड़ी क्रेन की मदद से वाहनों को अलग करवाकर घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा और मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है। भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि मिनीट्रक MP20-GA-9424 का ड्राइवर रामसिंह गौंड़ (40) निवासी फूलसागर जिला मंडला मिनीट्रक लेकर जबलपुर से चरगवां के लिए निकला, जब वह पाटन बायपास से भेड़ाघाट की ओर अंधमूक स्कूल के पास पहुंचा उस दौरान सामने से आए हाईवाMP20-HB-4783 से टकरा गया, इस बीच तीसरा वाहन ट्रालाMH40-AK-7557भी पीछे से आकर मिनीट्रक से टकरा गया.हाईवा व ट्राला की टक्कर से मिनीट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे मिनीट्रक के ड्राइवर रामसिंह के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वही हाईवा व ट्राला के चालकों के शरीर पर भी गंभीर चोटें आई, हादसे को देख राह चलते लोगों ने 100 डायल को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी क्रेन व स्थानीय लोगों की मदद से मृतक मिनीट्रक चालक रामसिंह को बाहर निकाला, वहीं दो घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दोनों को भर्ती कर लिया गया | दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर ही खड़े रहे, जिससे इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. पुलिस ने बड़ी क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाया, इसके बाद आवागमन शुरु हो सका |वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दुर्घटना की जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है | हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in