honeytrap-gang-of-policeman-exposed-in-hoshangabad-three-policemen-suspended
honeytrap-gang-of-policeman-exposed-in-hoshangabad-three-policemen-suspended

होशंगाबाद में सामने आया पुलिसकर्मी की हनीट्रैप गैंग, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

होशंगाबाद, 24 जून (हि.स.)। होशंगाबाद में पुलिसकर्मी की हनीट्रैप गैंग का मामला सामने आया है। जहां कानून के रखवाले ही आरोपित के साथ मिलकर जनता को ठगने और ब्लैकमेल करने का काम कर रहे हैं। एक महिला के साथ मिलकर तीन पुलिसकर्मी वीडियो और फोटो के आधार पर ब्लैकमेल का काम कर रहे थे। पीड़ित की शिकायत पर अब तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में विभागीय जांच भी शुरू हो गया है। दरसअल, मंडीदीप निवासी सुनीता ठाकुर पैसे वाले पुरूषों को अपने जाल में फांसती थी और करीबी बढऩे पर उन्हें होटल का रूम बुक कर वहां ले जाती थी और मौका देखर अपने साथ वीडियो बना लेती थी। जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मी भी जांच के नाम पर उस रूम में पहुंच जाते थे और महिला के साथ वाले पुरूष पर कार्रवाई का डर बता कर उससे मोटी रकम ऐंठते थे। मामले में होशंगाबाद कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जय जलवाया, प्रधान महिला आरक्षक ज्योति मांझी और आरक्षक मनोज वर्मा के इस गुनाह में शामिल होने की पुष्टि हुई। एसपी संतोष गौर ने मामले की शिकायत मिलते ही तीनों को निलंबित कर दिया। मामले में जांच होना बाकी है। आरोपिक महिला फरार तीन दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज हुई थी कि शांतिनगर निवासी एक युवक ने सुनीता ठाकुर नामक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित ने बताया कि महिला ने उसका प्राइवेट वीडियो बनाया और अब वो पुलिसवालों के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रही है। शिकायत के बाद से महिला फरार चल रही है। पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर सुनीता ठाकुर लम्बे समय से पुरुषों को फांस कर ब्लैक मेल का काम कर रही थी। मामला मीडिया में आने के बाद होशंगाबाद के शांति नगर निवासी एक युवक भी सामने आया है जो इसी गैंग से पीडि़त था। मामले में होशंगाबाद एसपी का कहना है कि तीनों पुलिसकर्मियों पर फिलहाल निलंबन की कार्रवाई कर जांच की जा रही है। मामले में तीनो दोषी पाए जाते हैं तो तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in