home-minister39s-statement-23-cases-registered-under-the-freedom-of-religion-act-in-mp-highest-in-bhopal-division
home-minister39s-statement-23-cases-registered-under-the-freedom-of-religion-act-in-mp-highest-in-bhopal-division

गृहमंत्री का बयान, मप्र में धर्म स्वातंत्र्य कानून के तहत 23 मामले दर्ज, भोपाल संभाग में सबसे ज्यादा

भोपाल, 11 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य कानून को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि जनवरी से लेकर अब तक प्रदेश में अब तक प्रदेश में 23 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमे ज्यादा ज्यादा मामले भोपाल संभाग में दर्ज हुए हैं। मंत्री मिश्रा ने कहा कि हम पहले ही कह रहे थे कि कुछ ऐसी ताकतें हैं, जो इस तरह के काम कर रही हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए धर्म स्वातंत्र्य कानून को लेकर कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण के लिए लोभ-लालच, डरा-धमकाकर शादियां कराने वाली ताकतों पर अंकुश के लिए मप्र सरकार की कानूनी पहल के सार्थक नतीजे सामने आने लगे हैं। धर्म स्वातंत्र्य कानून के तहत जनवरी में कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में नए कानून के तहत भोपाल संभाग में सबसे ज्यादा 7, इंदौर में 5, जबलपुर एवं रीवा में 4-4 और ग्वालियर संभाग में 3 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। पत्थरबाजों की संपत्ति जब्त करने पर बनाये जा रहे कानून पर गृहमंत्री ने कहा कि जिस घर से पत्थर आएंगे उस घर से ही तो पत्थर निकाले जाएंगे। सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान किसी को नहीं करने दिया जाएगा। दिग्विजय पर कसा तंज दिग्विजयसिंह की कविता पर गृहमंत्री ने कहा कि अब वो कविता किसकी है.. ये तो पता नहीं है,लेकिन दिग्विजयसिंह अब सिर्फ ट्वीटर पर ही दिखाई देते हैं। जो आतंकियों की मौत पर रोता है, जो हर बात पर देश में जहर घोल देता है, वह क्या जाने कि भाईचारा क्या होता है। दिग्विजय सिंह जी ने पवित्र संसद में राज्यसभा सांसदों की विदाई के भावनात्मक पलों को भी कलुषित करने का प्रयास कविता के माध्यम से किया है। इससे उनकी सोच जाहिर होती है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in