home-minister-speaks-about-direct-bus-accident-work-of-finding-missing-people-continues
home-minister-speaks-about-direct-bus-accident-work-of-finding-missing-people-continues

सीधी बस हादसे को लेकर गृह मंत्री बोल-, लापता लोगों को खोजने का काम लगातार जारी

भोपाल, 17 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दु:ख भरी घटना सीधी में हुई है आज सीएम सीधी जा रहे हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, अभी तक 50 लोग की शिनाख्त हुई है। 3-4 लोग अभी भी लापता है, उन्हें खोजने का काम भी लगातार जारी है। गृह मंत्री मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि नहर की लंबाई 3 किलोमीटर के आसपास है इसलिए ऑक्सीजन का लेबल भी नापा जा रहा है। वहां जो भी संसाधनों की आवश्यकता है सभी को पहुंचा दिया गया है। प्रधानमंत्री जी गृह मंत्री जी द्वारा भी संवेदना व्यक्त की गई है। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राज्य सरकार ने दी है केंद्र सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता दी गई है। पॉप सिंगर रेहाना के नए ट्वीट साधा निशाना पॉप सिंगर रेहाना के नए ट्वीट को लेकर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अश्लील माने जाने वाला चित्र जो आया है जो खुद को सनातनी हिंदू होने का दावा करते हैं। कोट के ऊपर जनेऊ डालकर अपने आपको शिवभक्त दर्शाने वाले, प्रयागराज में डुबकी लगाने वाले इस पर अब कुछ करें। इससे स्पष्ट है कि यह लोग हिंदू धर्म के लिए कैसा भाव रखते हैं। कांग्रेस पर कसा तंज कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी टुकड़े टुकड़े गैंग को मिलाकर ही बनी है। इसलिए अलग-अलग प्रदर्शन अलग-अलग समय व स्थान पर कर रहे हैं। कांग्रेस पिकनिक मनाना चाहती है इसलिए उन्होंने इस तरह का काम किया है। नकली गांधी के आंदोलन सभी ने देखे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in