home-minister-narottam-counterattack-on-kamal-nath39s-tweet-shops-may-open-in-the-capital-from-next-week
home-minister-narottam-counterattack-on-kamal-nath39s-tweet-shops-may-open-in-the-capital-from-next-week

कमलनाथ के ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम का पलटवार, अगले हफ्ते से खुल सकती है राजधानी में दुकानें

भोपाल, 18 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ के उस ट्वीट पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने शमशान में शवों के आपस में बातें करने का जिक्र किया था। गृहमंत्री मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि आज पूरा देश और प्रदेश संकट के जिस दौर से गुजर रहा है, उसमें कमलनाथ जी को लोगों की मदद और मानवता की बात करने के बजाए, मुर्दों की बातें सुनाई दे रही हैं। हैरत होती है उनकी सोच पर। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि इन्हें जनता के दर्द की आवाज सुनाई नहीं पड़ती, लगता है कमलनाथ अघोरी हो गए हैं। जब जनता को ढाढस बंधाने की जरुरत है तब कमलनाथ जनता में डर पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तय कर लिया है कि जहां भी देश के स्वाभिमान की बात होगी वहां पर सवाल जरुर खड़े करेंगे। कांग्रेस का स्तर इतना गिर गया है कि इसी लिए आज कांग्रेस वेंटिलेटर पर आ गई है। कांग्रेस और उसके नेता राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़े मुद्दों पर हमेशा सवाल खड़े करते रहे हैं। सेना हो, कोरोना वैक्सीन हो या इवीएम उन्होंने हर संवेदनशील मामलों पर सवाल उठाए हैं। इस वैश्विक संकट के समय में जब देश एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं, कांग्रेस को इसमें भी बुराई नजर आ रही है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति बेहतर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि यह प्रसन्नता का विषय है कि कोरोना को लेकर काफी सकारात्मक खबरें आ रही हैं। मई मे अज्ञात आशंकाओं से लोग घिरे थे। आज कुल 5538 प्रकरण प्रदेश भर में आए। पहले इतने प्रकरण प्रदेश के कुछ शहरों से ही आ जाते थे। आज ठीक होकर 10885 लोग अपने घर गए। जितने नए केस प्रदेश भर में आए हैं उस से दोगुने लोग ठीक होकर अपने घरों की ओर वापस जा रहे हैं। अभी हमारे पास पर्याप्त आक्सीजन है। प्रदेश में रिकवरी दर 88 फीसदी है। संक्रमण दर 8.5 फीसदी रह गई है। उन्होंने कहा कि अभी भी भोपाल और इंदौर मे केस ज्यादा हैं लेकिन इनकी आबादी भी काफी है। ग्वालियर,शिवपुरी और दतिया में नए संक्रमित डबल डिजिट से नीचे हुए हैं। इंदौर में किराना दुकान में ढील देने के विषय पर पूछे जाने पर वे बोले कि इंदौर की परिस्थितियों का आंकलन करने के बाद प्रदेश के अलग-अलग शहरों का आंकलन किया जाएगा।उसके बाद कोरोना कफ्र्यू पर विचार किया जाएगा। गृह मंत्री ने यह संकेत भी दिया कि अगले हफ्ते खुल सकती हैं भोपाल में किराना दुकानें। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in