holi-awareness-campaign-on-39corona-exterminating-low-task-and-wear-mask39
holi-awareness-campaign-on-39corona-exterminating-low-task-and-wear-mask39

' कोरोना भगाने का लो टॉस्क और पहनो मास्क' को लेकर होली पर चलाया जागरूकता अभियान

कोरोना भगाने का लो टॉस्क और पहनो मास्क को लेकर होली पर चलाया जागरूकता अभियान मुरैना, 30 मार्च (हि.स.)। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिये पत्रकारों की पहल पर ' कोरोना भगाने का लो टास्क और पहनो मास्क' स्लोगन के साथ जागरूकता अभियान संचालित किया गया। इसमें पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी शामिल हुआ। होली खेलने वालों को सलाह दी गई कि बिना मास्क के घर से न निकलें। मुरैना जिले की कैलारस तहसील के मुख्य बाजार एमएस रोड पर पत्रकारों ने जागरूकता अभियान संचालित किया। इसमें स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर बिना मास्क के होली खेलने निकले लोगों को मास्क वितरित किये। अभियान में शामिल सभी लोग कोरोना को प्रदर्शित करते टी-शर्ट भी पहने हुये थे। इस स्थान पर बिना मास्क के आये प्रत्येक व्यक्ति को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाओं के साथ यह अवगत कराया कि बिना मास्क के जीवन खतरे में हैं। इसलिये आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घरों से निकलें और मास्क लगाकर ही बाहर आयें। सभी ने अपील की है कि बार-बार हाथ धौते रहे। दो गज की दूरी बनाकर रखें, सेनेटाइजर का उपयोग करें तभी हम स्वयं तथा अपने परिवारीजनों में कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोक सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in