hindustan-power-aims-to-contribute-to-the-country39s-progress-by-producing-cheaper-electricity-mishra
hindustan-power-aims-to-contribute-to-the-country39s-progress-by-producing-cheaper-electricity-mishra

सस्ती बिजली उत्पादन कर देश की तरक्की में योगदान देना हिंदुस्तान पावर का लक्ष्यः मिश्रा

अनूपपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस पर हमें अपने सपनों और आकांक्षाओं को सच में ढालने का प्रण दिलाता है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तरक्की का प्रतिमान छूते हुए हमारे देश ने दुनिया में अहम स्थान बनाया है। पर्यावरण के मानकों का ध्यान रखते हुए सस्ती बिजली का उत्पादन कर देश की तरक्की में योगदान देना हिंदुस्तान पावर का लक्ष्य है। हिंदुस्तान पावर जैतहरी सीओओ एवं प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने संयंत्र परिसर में आयोजित 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में कही। कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करतें हुए समारोह का आयोजन किया गया। 72वें गणतंत्र दिवस पर परिसर में आयोजित समारोह में उन्होंने ध्वजारोहण किया। संयंत्र के सुरक्षा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की अगुवानी में सुरक्षा जवानों ने उन्हें परेड की सलामी दी। इस मौके पर ओएंडएम हेड अजित चोपड़े समेत वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य मौजूद रहें। मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने कहा देश की गणतांत्रिक व्यवस्था और भारत के संविधान की खूबियों पर संक्षिप्त रोशनी डाली। एमबी पावर बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों में देशभक्ति के गीतों पर उनकी जीवंत प्रस्तुतियों और कोरोना पर जागरुकता भरी नाट्य प्रस्तुति दी। इस दौरान समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को पुरस्कृत किया। जिसमे अविनाश,दीपक, बेग और चंदन सिंह को सर्वश्रेष्ठ कर्मी का पुरस्कार,अनुबंधित एजेंसियों के कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in