higher-education-minister-inaugurates-mangawan-college-building
higher-education-minister-inaugurates-mangawan-college-building

उच्च शिक्षा मंत्री ने किया मनगवां महाविद्यालय भवन का लोकार्पण

रीवा, 28 फरवरी (हि.स.)। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मनगवां में आयोजित समारोह में नव निर्मित महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। भवन का निर्माण पीआईयू द्वारा 6 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस अवसर पर मंत्री यादव ने कहा कि मनगवां कालेज में भवन की सुविधा हो जाने से शिक्षा का विकास होगा। यहां नये शिक्षा सत्र से रोजगार मूलक कई कोर्स आरंभ किये जायेंगे। यहां खेल मैदान भी विकसित किया जायेगा। प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है। शिक्षाविदों से चर्चा करके नई नीति के अनुरूप महाविद्यालय के विकास के प्रस्ताव तैयार करें। सभी प्रस्तावों को तत्काल मंजूरी दी जायेगी। मंत्री यादव ने कहा कि हर कालेज तथा विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र के एक गांव को गोद लेकर उसका विकास करेगा। इस तरह पूरे प्रदेश में लगभग 1600 गांवों का विकास विश्वविद्यालयों एवं कालेजों के माध्यम से किया जायेगा। नई शिक्षा नीति में युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार का अवसर देने वाली पढ़ाई की सुविधा होगी। अब हम डिग्री के साथ युवाओं को रोजगार देने का कार्य करेंगे। देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। समारोह में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री जी की कृपा से बाणसागर बांध का निर्माण पूरा होने के बाद पूरे क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिली है। इससे बड़ी तेजी से विकास हुआ है। शिक्षा के विकास के लिये भी अच्छे प्रयासों की आवश्यकता है। पूर्व विधायक पन्नाबाई ने महाविद्यालय भवन के लिये बहुत प्रयास किये। जिनके फलस्वरूप क्षेत्र को नवीन भवन की सौगात मिली है। हिन्दुस्थान समाचार / विनोद शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in