high-speed-jeep-crushed-two-barayats-angry-bararatis-set-the-car-on-fire
high-speed-jeep-crushed-two-barayats-angry-bararatis-set-the-car-on-fire

तेज रफ्तार जीप ने दो बारातियों को रौंदा, गुस्साएं बारातियों ने कार को आग के हवाले किया

रीवा, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले में शुक्रवार रात शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब एक तेज रफ्तार जीप ने दो बारातियों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ दूरी पर खड़ी एक कार में आग लगा दी। जिसके बाद विवाद ओर भी बढ़ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। वहीं टक्कर माने वाला जीप चालक हादसे के बाद मौके से फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार मऊगंज थाना क्षेत्र के दुबगवां कुर्मियान गांव में शुक्रवार को निसार अहमद के पुत्र फिरोज अंसारी की शादी थी। रात करीब 10 बजे बारात देवरा गांव जा रही थी। दूल्हा सहित अन्य बाराती निकल चुके थे। जबकि अन्य बाराती दूसरे वाहनों में जाने के लिए तैयारी में लगे हुए थे। इसी दौरान सडक़ पर खड़े दो लोगों को अनियंत्रित जीप रौंदते हुए पलट गई। हादसे में जयतुन निशा और मो. तारीफ की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दूल्हा सहित अन्य लोग बारात छोडक़र वापस लौट आए। घटना से गुस्साए बारातियों ने जीप की जगह कार को आग के हवाले कर दिया है। पूरी कार जलकर राख हो गई है। विवाद बढऩे पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत किया। पुलिस ने दोनों मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए मऊगंज अस्पताल भिजवाया। जिस कार को जलाया गया अभी तक उसके मालिक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को आशंका है कि टक्कर मारने वाली जीप की जगह बारातियों ने धोखे से कार को आग लगा दी है। पुलिस आसपास पूछताछ करके कार मालिक की तलाश कर रही है। पुलिस ने तनाव को रोकने के लिए आधा दर्जन थाना का बल मौके पर तैनात किया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in