
ग्वालियर, 25 जुलाई (हि.स.)। कोविड-19 महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखकर मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस शनिवार को उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में लोक अदालत का आयोजन किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन हुई इस लोक अदालत में सामाजिक दूरी का पालन किया गया। इस लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये गठित न्यायाधिपति शील नागू एवं सीनियर एडवोकेट जेडी सूर्यवंशी की पीठ द्वारा आपसी सहमति के आधार पर 54 प्रकरणों का निराकरण किया गया। मोटर दुर्घटना क्लेम अपील प्रकरणों में पीडि़त पक्षकारों को एक करोड़ पांच लाख एक हजार रुपये की राशि अतिरिक्त क्षतिधन के रूप में दिलाई गई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजूू-hindusthansamachar.in