health-worker-died-of-heart-attack-no-relation-to-corona-vaccine-cmho
health-worker-died-of-heart-attack-no-relation-to-corona-vaccine-cmho

स्वास्थ्य कर्मी की हृदयाघात से हुई थी मौत, कोरोना वैक्सीन से कोई संबंध नहीं: सीएमएचओ

बड़वानी, 25 फरवरी (हि.स.)। जिले में गत दिनों एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई थी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अनिता सिंगारे ने सफाई दी है। उन्होंने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि स्वास्थ्य कर्मी की मौत हृदयाघात से हुई थी। कोरोना वैक्सीन से उसका कोई संबंध नहीं है। सीएमएचओ डॉ. सिंगारे ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बड़वानी में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ 60 वर्षीय रजनी सेन की असामायिक मृत्यु के उपरान्त हुये पोस्टमार्टम एवं जिला स्तरीय एईएफआई कमेटी की बैठक में उपलब्ध दस्तावेजों के विवेचना के पश्चात संबंधित के मृत्यु का कारण हृदयाघात बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित है। देश में लगभग 1.21 करोड़ लोगों को उक्त वैक्सीन अभी तक लगाई जा चुकी है। किन्तु अभी तक किसी को कोई गंभीर प्रतिकूल परिस्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। अत: कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। अत: उक्त कर्मी की असामायिक मृत्यु का कोरोना वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in