health-minister-prabhuram-chaudhary-reached-the-vaccination-center-by-bicycle-there-was-a-long-jam-on-the-road
health-minister-prabhuram-chaudhary-reached-the-vaccination-center-by-bicycle-there-was-a-long-jam-on-the-road

साइकिल से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, सडक़ पर लग गया लंबा जाम

भोपाल, 21 जून (हि.स.)। सोमवार को मध्य प्रदेश में महा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज राज्य में 10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए राज्य में 7000 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं और सीएम, मंत्री, सांसद और विधायक सभी लोग इस महाटीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय हैं। मप्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी टीकाकरण अभियान में शामिल होने अनोखे तरीके से निकले। रायसेन में वैक्सीनेशन महाअभियान में शामिल होने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी हाईवे पर साइकिल लेकर निकल पड़े। वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ रायसेन के उत्कृष्ट विद्यालय से होना था। इसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को शामिल होना था। वे सुबह भोपाल रोड से पहले सागर तिराहा पहुंचे। वहां से एक किलोमीटर तक साइकिल चलाते हुए उत्कृष्ट विद्यालय गए। उनके पीछे एसपी मोनिका शुक्ला और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी साइकिल से चल रहे थे। मंत्री चौधरी की साइकिल के पीछे उनके वाहनों का कारवां चलने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। गाडिय़ों की आवाजाही रुक गई जिससे गाडिय़ां फंसी रहीं। वैक्सीनेशन कक्ष में पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री ने एक युवती पूछा कि वैक्सीन लगने से कोई दिक्कत तो नहीं हुई। युवती ने जवाब देते हुए कहा नहीं हुई। इस पर मंत्री ने कहा कि अपने परिजनों और दोस्तों को भी लाकर वैक्सीन जरूर लगवाना। इसके बाद मंत्री ने परिसर में पौधे लगाए। यहां से खेल स्टेडियम पहुंचे, वहां भी पौधे रोपे गए। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in