health-minister-dr-chaudhary-has-been-able-to-talk-to-the-patients-admitted-in-the-district-hospital
health-minister-dr-chaudhary-has-been-able-to-talk-to-the-patients-admitted-in-the-district-hospital

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बात कर जाना हालचाल

सागर, 03 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने शनिवार को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जिला चिकित्सालय स्थित डफरिन अस्पताल में भर्ती प्रसूति महिलाओं एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के अभिभावकों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जाना। इस अवसर पर सीएमएचओ डा. सुरेष बौद्ध, सिविल सर्जन डा. एमपी गायकवाड़, डा. मधु जैन, डा. ज्योति चौहान सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री डा. चौधरी ने डफरिन अस्पताल में भर्ती भागबाई निवासी नितर्रा एवं हेमलता निवासी तिली से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सर्वप्रथम जच्चा-बच्चा की जानकारी ली, तत्पश्चात प्रसव उपरांत जच्चा-बच्चा को मिलने वाली शासकीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। डा. चौधरी ने अस्पताल में मिलने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने उक्त प्रसूति महिलाओं से अपने बच्चों सहित घर पहुंचकर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। डा. चौधरी ने पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के अभिभावकों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पोषण पुनर्वास केन्द्र में बाछलोन निवासी सरस्वती काछी के पुत्र जन्म से ही होंठ कटे होने के कारण ठीक से पोषण आहार नहीं ले पा रहा है, मंत्री डा. चौधरी ने सरस्वती काछी से तत्काल भोपाल आकर इलाज कराने के लिए कहा और सिविल सर्जन को भोपाल भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मंत्री डा. चौधरी ने डफरिन अस्पताल में भर्ती ढाना निवासी वेदांष स्वामी जो कि 25 मार्च से पीलिया रोग से पीड़ित होने के पश्चात से भर्ती है, उससे बात करते हुए कहा कि बेटा तुम्हारा इलाज ठीक तरीके से हो रहा है कि नहीं, तब वेदांष के पिता स्वामी ने मंत्री डा. चौधरी से कहा कि यहां पर इलाज बहुत अच्छे तरीके से हो रहा है और हमारा बच्चा पूर्ण स्वास्थता की ओर है। आपका इस प्रकार का कार्य हमेशा जारी रहे तो संपूर्ण प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं निजी चिकित्सालयों से अच्छी हो सकेंगी। विचार संस्था द्वारा किया गया कार्य सराहनीयः कमिश्नर विचार संस्था द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। साथ ही कोरोना की लड़ाई को आप सभी के सहयोग से इसे अवष्य पराजित करेंगे। यह विचार सागर संभाग कमिश्नर एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह एवं विचार संस्था द्वारा हेल्पडेस्क के उद्घाटन के अवसर को शनिवार को बीएमसी में व्यक्त किए। इस अवसर पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा , सीएमएचओ डा. सुरेष बौद्ध, अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल , कपिल मलैया, अखिलेश समैया सहित अन्य अधिकारी, डाक्टर्स मौजूद थे। कमिश्नर शुक्ला ने कहा कि विचार संस्था द्वारा बीएमसी में हेल्पडेस्क प्रारंभ कर न केवल प्रशासन की बल्कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा चौबीसों घंटे हेल्पडेस्क के माध्यम से सेवाएं दी जाएंगी। जिसमें संक्रमित मरीज से उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की जाएगी। साथ ही घर का खाना भी मरीज तक पहुंचाने के व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि विचार संस्था द्वारा जो कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा वह सराहनीय है। क्योंकि इनका कार्य सम्मान से बहुत ऊपर है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in