harda-problems-of-civilians-larger-than-low-voltage
harda-problems-of-civilians-larger-than-low-voltage

हरदाः लो वोल्टेज से बड़ी नागिरकों की परेशानी

हरदा, 02 फरवरी (हि.स.)। जिले के खिरकिया जनपद अंतर्गत सिराली में ओव्हर लोड के कारण बिजली सप्लाई अस्त व्यस्त हो गई है। ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक लोड रहता है जिसके कारण बिजली सप्लाई में गड़बड़ी आना, फ्यूज उड़ना, लो वोल्टेज रहना आदि समस्याएं रोजाना उत्पन्न हो रही है। फलस्वरुप जहां एक और किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है वहीं दूसरी ओर विद्युत उपभोक्ता बिजली की आवाजाही से परेशान है। फिर भी ओव्हर लोड को कम करने के लिए, बिजली चोरी रोकने की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है। स्थानीय नागरिक अनिल राजपूत ने बताया कि आजकल अधिकांश घरों में मोटर का उपयोग किया जा रहा है, एक बत्ती कनेक्शन एवं घरेलू उपयोग के लिए विद्युत कनेक्शन लेने वाले भी संमर्सिबल पंप चला रहे हैं। जिसके चलते ट्रांसफार्मर पर ओव्हर लोड की समस्या गंभीर हो गई है। उपभोक्ता परेशान हैं इस समस्या का स्थाई समाधान खोजने और सख्त कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। फिर भी विद्युत मंडल के अधिकारी-कर्मचारी इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं,जिसके कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। प्रदेश कांग्रेस सचिव मप्र पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ उमेश पाटिल का कहना है कि ओव्हर लोड के कारण लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गई है जिसके कारण अनेक विद्युत संयंत्र चल नहीं पा रहे हैं। लो-वोल्टेज के जिम्मेदार कारणों का पता लगाकर उसका स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है। बिना कनेक्शन के मोटर चलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिसके कारण लोग परेशान हैं। यह समस्या लंबे समय से विद्यमान है, फिर भी बिजली सप्लाई में आ रही बांधा को ठीक करने में ना जाने क्यों दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।बार-बार आग्रह शिकायत व मांग के बाद भी समस्या का समाधान करके सुचारू रूप से बिजली सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जा रही है। ओव्हर लोड की समस्या से निपटने के लिए विद्युत मंडल द्वारा 10 डीपी लगाई गई है। शहर की 2 डीपीयों में से खेतों को भी विद्युत प्रदाय किया जा रहा है जबकि शासन के आदेश के तहत ऐसा नहीं होना चाहिए। हरदा रोड पर एक डी पी के जलने से अनेक कॉलोनी का लोड दूसरे डीपी पर कर दिया गया है। जिसके कारण बिजली सप्लाई में दिक्कत आ रही है। इस समस्या से निपटने के लिए चोरी पकड़ने का अभियान चलाया जाए तो काफी हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा। चोरी रुकने से लोड कम हो जाएगा और समस्या का समाधान हो गया है। सिराली नगर परिषद का दर्जा मिल गया है, चुनाव होना है, जनसंख्या काफी बढ़ गई है, बिजली के न रहने व लो वोल्टेज के कारण जनजीवन प्रभावित हो जाता है। क्या कहते हैं जवाबदार ऐसा नहीं है शहर के ट्रांसफार्मर की क्षमता जितनी है उतने ही विद्युत्त कनेक्शन दिये गये हैं, वोल्टेज के उतार-चडाव के कारण कभी-कभी ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है। रामकुमार मेश्राम, अधिक्षण यंत्री, मप्र विद्युत्त वितरण कंपनी, सिराली हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद सोमानी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in