hands-piled-up-traffic-system-now-business-can-be-done-in-hawkers
hands-piled-up-traffic-system-now-business-can-be-done-in-hawkers

हाथ ठेलों ने चौपट की यातायात व्यवस्था, अब हॉकर्स में कर सकेंगे कारोबार

ग्वालियर, 22 फरवरी (हि.स.)। शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अब आला अधिकारी सड़कों पर उतर आए हैं। बिगड़ती यातायात व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक से लेकर अन्य अधिकारी सोमवार को सड़कों पर घूमे और यातायात व्यवस्था बिगडऩे की असल वजह खोजने में जुटे रहे। मुरार, बारादरी, हजीरा सहित शहर के अन्य व्यस्ततम बाजारों का निरीक्षण किया। जिसमें यह बात सामने आई कि यातायात व्यवस्था को बिगाडऩे में मुख्य भूमिका हाथ ठेलों की है, जिनकी वजह से बाजारों में जाम लगा रहा है। इसलिए अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान तय किया कि अब कोई हाथ ठेला बाजारों में नहीं खड़ा होगा। ठेले वाले हॉकर्स जोन में भी कारोबार कर सकेंगे। संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने खासतौर पर मुरार व हजीरा क्षेत्र के बाजारों व प्रमुख सड़कों का संयुक्त रूप से जायजा लिया। अधिकारियों ने आकाशवाणी तिराहा से भ्रमण शुरू किया और विश्वविद्यालय तिराहा, थाटीपुर चौराहा, बारादरी मुरार, एमएच रोड़, सदर बाजार चौराहा मुरार, गोला का मंदिर, चार शहर का नाका व हजीरा क्षेत्र में पहुंचे। संभाग आयुक्त सक्सेना एवं पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा ने नगर निगम एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुकानों के सामने सड़क पर अतिक्रमण कर रखे गए साइन बोर्ड एवं अन्य सामग्री को अभियान बतौर हटवाएं। साथ ही दुकानदारों को साफतौर पर समझाइश दी जाए कि वे सड़क पर अपनी दुकान की सामग्री न रखकर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने में सहयोगी बनें। संभागायुक्त ने सड़कों व हॉकर्स जोन की साफ-सफाई पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने सड़क यातायात में बाधा बन रहे बिजली के खम्बों को व्यवस्थित कराने की हिदायत भी इस मौके पर दी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एडीएम रिंकेश वैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय व सुमन गुर्जर सहित नगर निगम एवं यातायात व्यवस्था से जुड़े अधिकारी भी उनके साथ थे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in