gwalior-state-bjp-president-registers-for-corona-vaccine-at-jairogya-hospital
gwalior-state-bjp-president-registers-for-corona-vaccine-at-jairogya-hospital

ग्वालियर: जयारोग्य अस्पताल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने किए कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीयन

ग्वालियर, 13 मार्च (हि.स.)। ’कोरोना मुक्त मध्यप्रदेश बनाएं, आओ वैक्सीन लगवाएं’ कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद जी ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में हेल्प डेस्क पर बैठे और उन्होंने आमजन को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने टीके के लिए लोगों के पंजीयन भी किये । प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ’सेवा ही संगठन’ के मूलमंत्र के साथ कार्य करती है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन कर रही है। पार्टी का यह अभियान 10 मार्च से प्रारंभ हुआ है। इस अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिये हेल्प डेस्क लगाकर और घर-घर पहुंचकर संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोविड-19 मुक्त भारत के लिये टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में 2.5 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। इतना ही नहीं भारत द्वारा 6.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन विश्व के 47 देशों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि भारत कोरोना मुक्त हो इसके लिये आमजन भी बिना किसी आशंका के कोरोना की वैक्सीन लगवायें। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद संध्या राय, मुकेश चौधरी, प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, मीडिया पैनलिस्ट आशीष अग्रवाल, हेल्प डेस्क प्रभारी डॉ राकेश रायजादा, डॉ. श्रीप्रकाश लोहिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in