guna-truck-full-of-jaggery-overturns-no-loss-of-life
guna-truck-full-of-jaggery-overturns-no-loss-of-life

गुनाः गुड़ से भरा ट्रक पलटा, कोई जनहानि नहीं

गुना, 16 फरवरी (हि.स.)। बजरंगगढ़ रोड जयस्तंंभ चौराहा के सामने मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वहां रखी तीन बाइक दबकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सडक़ किनारे खुदे गड्ढे में ट्रक इतनी बुरी तरह से फंसा हुआ था कि पहले प्रयास में क्रेन ट्रक को नहीं उठा सकी। ट्रक गुड़ भरा हुआ था, जिसे खाली करने के बाद ही ट्रक को सीधा किया जा सका। जानकारी के मुताबिक गुड़ से भरा ट्रक बजरंगगढ़ की ओर बदरवास जा रहा था। इसी दौरान जयस्तंभ चौराहा के सामने ओवर ब्रिज के नीचे उतरते ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना की वजह सडक़ किनारे रखे गैस लाइन के पाइप तथा खोदा गया गड्ढा बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि चालक ने किसी अन्य वाहन चालक को बचाने जब ट्रक साइट में किया तो वह पाइपों पर चढ़ कर असंतुलित हो गया और ट्रक की टायर गड्ढे में चले गए जिससे ट्रक पलट गया। यहां बता दें कि जिस स्थान पर मिनी ट्रक पलटा उसके नजदीक ही ऑटो पार्टस की बड़ी दुकान थी, जो क्षतिग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। लेकिन दुकान के बाहर रखी तीन बाइक ट्रक के नीचे दबने से क्षतिग्रस्त हो गई। - तो हो सकती थी बड़ी जनहानि ओवर ब्रिज के नीचे जिस स्थान पर गुड़ से भरा ट्रक पलटा है, यहां आमातौर पर काफी भीड़ रहती है। सडक़ किनारे हाथ ठेले वालों से लेकर पैदल राहगीर निकलते रहते हैं। लेकिन जिस समय ट्रक पलटा वहां आसपास कोई नहीं था इसलिए बड़ी जनहानि होने से बच गई। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in